Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई की लोकल ट्रेन में दिखा लंबा सांप, पैसेंजर हुए हैरान-परेशान

मुंबई की लोकल ट्रेन में दिखा लंबा सांप, पैसेंजर हुए हैरान-परेशान

सांप को डिब्‍बे से निकाले जाने के बाद ही यात्रियों ने राहत की सांस ली

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
मुंबई में खचाखच यात्रियों से भरी लोकल ट्रेन में दिखा सांप
i
मुंबई में खचाखच यात्रियों से भरी लोकल ट्रेन में दिखा सांप
(फोटो: क्विंट)

advertisement

मुंबई की एक लोकल ट्रेन में गुरुवार सुबह हरे रंग का लंबा सांप दिखने से यात्रियों के बीच अफरातफरी फैल गई. ट्रेन का पूरा डिब्बा यात्रियों से खचाखच भरा हुआ था.

तीन फुट लंबे हरे रंग के सांप के ट्रेन में फंसे होने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

गुरुवार सुबह करीब नौ बजे टिटवाला से मुंबई सीएसटी जा रही लोकल ट्रेन में ये सांप दिखा. जैसे ही यात्रियों की नजर पाइप पर चल रहे इस सांप पर गई, सभी लोग घबरा गए. लेकिन अच्छी बात ये है कि सांप पाइप पर रहा, अगर नीचे ट्रेन की फर्श पर आ जाता, तो खचाखच भरी ट्रेन में भगदड़ मच सकती थी.

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों ने ठाणे स्टेशन के नजदीक रेलगाड़ी का अलार्म चेन खींचा और सांप को बाहर निकाला. तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली, फिर ट्रेन आगे बढ़ाई गई.

मध्य रेलवे ने इसे शरारत करार दिया

इस घटना को शरारत करार देते हुए मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुनील उदासी ने कहा कि सुबह चार बजकर 32 मिनट से रेलगाड़ी दो ट्रिप लगा चुकी थी और सांप तीसरे ट्रिप में मिला. उन्होंने कहा, ‘‘ये किसी ने शरारत की है. रेलव सुरक्षा बल दोषी को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. इस रेक ने सुबह चार बजकर 32 मिनट से दो ट्रिप लगाई थी और इस बीच यह किसी यार्ड में नहीं गया.''

उन्होंने कहा, ‘‘हम घटना के वीडियो को देख रहे हैं, ताकि पता लगा सकें कि कोच में सांप अचानक कैसे आया.''

ये भी पढ़ें- राजस्थान में अंधविश्वास का खेल, खुद को सांप से डसवाते हैं भक्त

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT