Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी: शाह बोले-योगी जी को CM बनाना सही फैसला

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी: शाह बोले-योगी जी को CM बनाना सही फैसला

गृह मंत्री अमित शाह ने 60000 Cr से ज्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अमित शाह और सीएम योगी
i
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अमित शाह और सीएम योगी
(फोटो: @BJP4India)

advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई परियोजनाओं की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया. साथ ही 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री योगी के कार्यकाल में यह दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी है. इस कार्यक्रम में एचसीएल के चेयरमैन शिव नाडर, अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी सनेत कई बड़े उद्यमी भी शामिल हुए हैं. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के Live Updates के लिए आगे पढ़ें.

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की कुछ झलकियां

अमित शाह का भाषण Live

लखनऊ में शुरू होगा मेदांता ग्रुप का हॉस्पिटल

मेदांता ग्रुप लखनऊ में 1000 बेड का अस्पताल खोलने की तैयारी कर रहा है. ग्रुप के चेयरमैने डॉक्टर नरेश त्रेहन ने कहा, “अस्पताल की शुरुआत 15 अक्टूबर से की जाएगी. इसके अलावा आज नोएडा में 700 बेड के अस्पताल का शिलान्यास किया जाएगा. इसके बाद वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज के लिए प्लानिंग की जाएगी.”

लुलु ग्रुप लखनऊ में खोलेगा उत्तर भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में लुलु ग्रुप के सीईओ यूसुफ अली ने कहा कि उनकी कंपनी लखनऊ में मॉल खोलने जा रही है. उन्होंने कहा, "मुझे ये बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि उत्तर भारत के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल का काम लखनऊ में पूरा होने वाला है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

UP में 6000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा टोरेंट ग्रुप

टोरेंट ग्रुप के चेयरमैन सुधीर मेहता ने समिट में कहा, टोरेंट ग्रुप उत्तर प्रदेश में में 6000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. जिसमें पाइप्ड नेचुरल गैस नेटवर्क के लिए 3000 करोड़ रुपए भी शामिल हैं.

किसी ने नहीं सोचा था कि योगी आदित्यनाथ सीएम बनेंगे: अमित शाह

अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा,

“योगी जी को सीएम बनने की कल्पना किसी ने नहीं की थी. लोगों ने हमें फोन किया और कहा कि योगी जी ने नगरपालिका भी नहीं संभाली है, वह कभी मंत्री नहीं रहे, वह एक ‘संन्यासी’ हैं और उन्हें इतने बड़े राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. उस समय (2107) पार्टी अध्यक्ष के रूप में मैं और पीएम नरेंद्र मोदी सिर्फ यही सोच रहे थे कि कौन ऐसा व्यक्ति है जो दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत करने में सक्षम हो, जो सभी परिस्थितियों के अनुकूल हो, इसलिए हमने यूपी का भविष्य योगी जी के हाथों में सौंप दिया. उन्होंने इस फैसले को सही साबित किया.”

अमित शाह ने कहा 5 ट्रिलियन डॉलर पहुंचेगी देश की अर्थव्यवस्था

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस कार्यक्रम से 250 परियोजनाओं का शिलान्यास और 65 हजार करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट होने जा रहा है. आज उत्तर प्रदेश के अंदर विकास की एक नई शुरुआत हुई है, इससे देश के सबसे बड़े प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

पीएम मोदी ने कहा था कि भारत को 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जाएगा. तब कुछ लोगों ने इसपरटिप्पणी की थी. लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि साल 2014-2019 के बीच ही सरकार ने इसके लिए एक नींव रखने का काम पूरा कर लिया था. 
अमित शाह, गृह मंत्री

योगी बोले- यूपी में डेढ़ लाख करोड़ का हुआ निवेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कार्यक्रम में शामिल सभी उद्योगपतियों का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा, “इन्वेस्टर्स समिट के बाद, जहां तक

प्राइवेट इन्वेस्टमेंट की बात है, यूपी में 1.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश हो चुका है. जहां तक

सार्वजनिक निवेश का संबंध है, हम 1.25 लाख से अधिक निवेश लाने में सफल रहे हैं.”

65 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास

गृहमंत्री अमित शाह ने इस कार्यक्रम में लगभग 65 हजार करोड़ रुपये की 290 इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 60 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की नींव रखी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Jul 2019,01:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT