advertisement
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई परियोजनाओं की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया. साथ ही 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री योगी के कार्यकाल में यह दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी है. इस कार्यक्रम में एचसीएल के चेयरमैन शिव नाडर, अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी सनेत कई बड़े उद्यमी भी शामिल हुए हैं. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के Live Updates के लिए आगे पढ़ें.
मेदांता ग्रुप लखनऊ में 1000 बेड का अस्पताल खोलने की तैयारी कर रहा है. ग्रुप के चेयरमैने डॉक्टर नरेश त्रेहन ने कहा, “अस्पताल की शुरुआत 15 अक्टूबर से की जाएगी. इसके अलावा आज नोएडा में 700 बेड के अस्पताल का शिलान्यास किया जाएगा. इसके बाद वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज के लिए प्लानिंग की जाएगी.”
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में लुलु ग्रुप के सीईओ यूसुफ अली ने कहा कि उनकी कंपनी लखनऊ में मॉल खोलने जा रही है. उन्होंने कहा, "मुझे ये बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि उत्तर भारत के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल का काम लखनऊ में पूरा होने वाला है."
टोरेंट ग्रुप के चेयरमैन सुधीर मेहता ने समिट में कहा, टोरेंट ग्रुप उत्तर प्रदेश में में 6000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. जिसमें पाइप्ड नेचुरल गैस नेटवर्क के लिए 3000 करोड़ रुपए भी शामिल हैं.
अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा,
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस कार्यक्रम से 250 परियोजनाओं का शिलान्यास और 65 हजार करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट होने जा रहा है. आज उत्तर प्रदेश के अंदर विकास की एक नई शुरुआत हुई है, इससे देश के सबसे बड़े प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कार्यक्रम में शामिल सभी उद्योगपतियों का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा, “इन्वेस्टर्स समिट के बाद, जहां तक
प्राइवेट इन्वेस्टमेंट की बात है, यूपी में 1.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश हो चुका है. जहां तक
सार्वजनिक निवेश का संबंध है, हम 1.25 लाख से अधिक निवेश लाने में सफल रहे हैं.”
गृहमंत्री अमित शाह ने इस कार्यक्रम में लगभग 65 हजार करोड़ रुपये की 290 इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 60 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की नींव रखी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)