Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019GST काउंसिल की बैठक: पेट्रोल-डीजल GST के दायरे में नहीं,कोरोना दवाओं पर छूट जारी

GST काउंसिल की बैठक: पेट्रोल-डीजल GST के दायरे में नहीं,कोरोना दवाओं पर छूट जारी

GST Council Meeting | मालगाड़ियों की नेशनल परमिट फीस को जीएसटी से बाहर कर दिया गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>  GST काउंसिल की बैठक</p></div>
i

GST काउंसिल की बैठक

(फोटो: द क्विंट)

advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल (GST Council Meeting) की बैठक हुई. जिसमें आम लोगों से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए. हालांकि इस बार भी पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में नहीं रखा गया है. इसे लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं कि सरकार लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के तहत ला सकती है.

पेट्रोलियम उत्पादों (पेट्रोल-डीजल) को जीएसटी के दायरे में शामिल नहीं करने को लेकर वित्त मंत्री ने बताया कि, इस मुद्दे पर केरल हाईकोर्ट के निर्देश के चलते चर्चा हुई. क्योंकि कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि, जीएसटी काउंसिल में पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के तहत लाने पर चर्चा होनी चाहिए. लेकिन चर्चा में कई सदस्यों ने साफ तौर पर कहा कि वो नहीं चाहेंगे कि इसे जीएसटी के दायरे में लाया जाए.

कोरोना दवाओं पर जारी रहेगी छूट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि, कोरोना से संबंधित दवाओं पर जीएसटी दरों में छूट दी गई थी, जो 30 सितंबर तक लागू थी. अब इस छूट को 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ाया गया है. हालांकि जीएसटी दरों में ये छूट सिर्फ दवाइयों में दी जाएगी, पहले जो लिस्ट जारी की गई थी उसमें कई तरह के दूसरे उपकरण भी शामिल थे.

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि, कुछ जीवन रक्षक दवाएं जो बहुत महंगी हैं, जो बच्चों के लिए ज्यादा इस्तेमाल की जाती हैं. ये कोरोना से संबंधित नहीं हैं. ऐसी ड्रग्स को जीएसटी से छूट दी गई है. इस पर अब जीएसटी नहीं लगेगा. जोलगेन्स्मा और विल्टेप्सो ऐसी ही 2 महत्वपूर्ण ड्रग्स हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहले कहा जा रहा था कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में फूड डिलीवरी ऐप्स से भी अलग से जीएसटी वसूलने का फैसला लिया जाएगा. लेकिन इसे लेकर वित्त मंत्री सीतारमण मे बताया कि इस पर कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाया गया है.

GST काउंसिल में लिए गए फैसले- 

  • मालगाड़ियों पर लगने वाले नेशनल परमिट फीस को जीएसटी से बाहर किया गया है. जिसे सभी राज्य वसूलते हैं.

  • एयरक्राफ्ट्स के इंपोर्ट और लीज पर डबल टैक्स लगाया जाता है, अब इसे डबल टैक्सेशन से बाहर किया गया है. इससे एविएशन सेक्टर को बूस्ट मिलेगा.

  • बायोडीजल पर जीएसटी को घटाकर 12 फीसदी से अब 5 फीसदी कर दिया गया है.

  • कैंसर संबंधी ड्रग्स जैसे कीट्रूडा पर जीएसटी की दर 12% से घटाकर 5% की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Sep 2021,08:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT