Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे ये खास मेहमान

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे ये खास मेहमान

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे 6500 मेहमान

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मेहमान
i
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मेहमान
(Altered by quint)

advertisement

जीत के बाद अब जश्न की तैयारी हो रही है. नरेंद्र मोदी दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के लिए तैयार हैं. इस बार जीत भी 2014 से ज्यादा बड़ी है तो जश्न भी बड़ा है. इस बार मेहमान भी 2014 से ज्यादा हैं. राजनीति से लेकर, कला, संस्कृति और कारोबार जगत तक करीब 6500 मेहमान इस समारोह का गवाह बनेंगे. इस शाम को खास बनाने के लिए तमाम तैयारियां चल रही हैं.

देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी न्योता दिया गया है. क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पार्टियों के प्रमुखों के अलावा कई वरिष्ठ राजनेताओं को भी बुलाया गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी तक सभी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे.(फोटो: PTI)

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के दौरान मौजूद रहेंगी

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के दौरान मौजूद रहेंगी(फोटो: पीटीआई)

केजरीवाल पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे

केजरीवाल पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे(फाइल फोटो: Reuters)

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी शपथ ग्रहण में शिरकत करेंगे

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी शपथ ग्रहण में शिरकत करेंगे (फाइल फोटोः IANS)

कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी भी इस शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे.

कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी भी इस शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे.(फोटो: ट्टिटर)

जगन मोहन रेड्डी भी खासतौर पर पीएम की शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने आ रहे हैं.

जगन मोहन रेड्डी (फोटो: ट्विटर)

तेलंगाना के सीएम केसीआर भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.

तेलंगाना के सीएम केसीआर भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.(फोटो: ट्विटर)

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे.(फोटो: ट्विटर)

साउथ के दो सुपर स्टार कमल हासन और रजनीकांत को भी पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह का न्योता दिया गया है.

कमल हसन को भी पीएम ने भेजा न्योता(फोटो: पीटीआई)

रजनीकांत

रजनीकांत को पीएम की शपख सेरिमनी में आने के लिए न्योता भेजा गया है. (फोटो: ट्विटर)
30 मई 2019 को भारत के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में देश विदेश से तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. एक सरकारी प्रवक्ता ने कुछ विदेशी नेताओं के समारोह में शामिल होने की पुष्टि की है.
थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत्त चानो चाफोटो: ट्विटर)

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना(फोटो: ट्विटर)

नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा भी पीएम मोदी के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं.

नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा(फोटो: ट्विटर)

भूटान के प्रधानमंत्री लोटे तशरिंग

भूटान के प्रधानमंत्री लोटे तशरिंग  (फोटो: ट्विटर)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 May 2019,03:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT