Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुजरात: 11.02 करोड़ रुपये की GST धोखाधड़ी में 15 के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

गुजरात: 11.02 करोड़ रुपये की GST धोखाधड़ी में 15 के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

Gujarat: अलग-अलग थानों में दर्ज धोखाधड़ी के चार मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था.

IANS
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Gujarat:&nbsp;11.02 करोड़ रुपये की GST धोखाधड़ी में 15 के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल</p></div>
i

Gujarat: 11.02 करोड़ रुपये की GST धोखाधड़ी में 15 के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

(Photo: IANS)

advertisement

गुजरात पुलिस (Gujarat Police) के एक विशेष जांच दल (SIT) ने गुरुवार को भावनगर जिले में 15 लोगों के खिलाफ 11.02 करोड़ रुपये मूल्य के माल और सेवा कर (जीएसटी) के फर्जी पेडिग्री सर्टिफिकेट बनाने और धोखाधड़ी का दावा करने का मामला दर्ज किया है। फर्जी चालान बनाकर 1,22,36,28,709 रुपये की वसूली दिखाई गई।

आरोपी व्यक्तियों ने कथित तौर पर भावनगर जिले के अशिक्षित और गरीब लोगों के आधार और पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए उनके व्यक्तिगत डेटा का इस्तेमाल किया। फिर उन्होंने इन कार्डो का उपयोग करके नए सिम कार्ड खरीदे और उन्हें जीएसटी वेबसाइट पर इन लोगों के नाम से पंजीकृत किया। इसके बाद आरोपी ने फर्जी बिल बनाने के लिए सरकार की तकनीक का इस्तेमाल किया, जिससे सरकारी खजाने को काफी नुकसान हुआ।

भावनगर रेंज के आईजीपी गौतम परमार ने अलग-अलग थानों में दर्ज धोखाधड़ी के चार मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था।

कुल 461 बोगस पेडिग्री सर्टिफिकेट में से आरोपी ने 236 सर्टिफिकेट का इस्तेमाल फर्जी चालान बनाकर 1,22,36,28,709 (1.22 अरब) रुपये का फर्जी दावा किया।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT