Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CD बनाने के चक्कर में घोषणा पत्र बनाना भूल गई BJP: हार्दिक पटेल

CD बनाने के चक्कर में घोषणा पत्र बनाना भूल गई BJP: हार्दिक पटेल

राहुल के बाद हार्दिक ने भी बनाया बीजेपी को निशाना

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पटेल आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल
i
पटेल आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल
(फोटोः @hardikpatel)

advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अब तक अपना मेनिफेस्टो जारी नहीं किया है. इसी को लेकर पहले कांग्रेस के भावी अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी को निशाना बनाया और अब पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने.

हार्दिक पटेल ने शुक्रवार को ट्विटर के जरिए बीजेपी पर मेनिफेस्टो जारी न करने के लिए तंज कसा है.

हार्दिक ने ट्विटर पर लिखा, ‘सीडी बनाने के चक्कर में बीजेपी घोषणापत्र बनाना भूल गई, कल वोटिंग है.’

‘विकास के साथ घोषणापत्र भी लापता है’

हार्दिक पटेल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘गुजरात में विकास के साथ चुनावी घोषणापत्र भी लापता है. साहब कोई कुछ भी नहीं कहेगा, आप एक बार चुनावी घोषणा पत्र में अपनी शैली में फेंक दीजिए.’

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से जुड़ी सीडी सार्वजनिक हो गई थीं. इनके बारे में दावा किया गया था कि इस सीडी में हार्दिक पटेल और दो अन्य लोग एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं.

इससे पहले भी हार्दिक पटेल के नाम पर कुछ और सीडी सामने आई थीं. पाटीदार नेता ने आरोप लगाया था कि सत्ताधारी बीजेपी इतना घबरा गई है कि उन्हें बदनाम करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है. हार्दिक ने सीडी सामने आने से काफी पहले ही आशंका जताई थी कि बीजेपी ऐसा कर सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल गांधी ने भी मेनिफेस्टो पर बीजेपी को घेरा

हार्दिक से पहले कांग्रेस के भावी अध्यक्ष राहुल ने भी मेनिफेस्टो जारी न करने के लिए बीजेपी को घेरा.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “बीजेपी ने गुजरात की जनता का अविश्वसनीय रूप से तिरस्कार किया है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान खत्म हो चुका है, लेकिन बीजेपी की ओर से अभी तक सूबे की जनता के लिए कोई घोषणा पत्र जारी नहीं किया है. गुजरात के भविष्य के लिए बीजेपी ने न तो कोई विजन पेश किया है और न ही किसी तरह का आइडिया.”

चुनाव मैदान में बिना मेनिफेस्टो के उतर रही है BJP

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग कल यानी 9 दिसंबर को होनी है. लेकिन इस चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी ने अब तक अपना मेनिफेस्टो जारी नहीं किया है. साफ है कि पार्टी इस बार बगैर मेनिफेस्टो के ही चुनाव लड़ने जा रही है.

बता दें कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. पहले चरण की वोटिंग 9 दिसंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 14 दिसंबर को होगी. चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT