Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019LIVE ब्‍लॉग:गुजरात चुनाव में आज क्‍या-क्‍या हुआ,जानें पल-पल का हाल

LIVE ब्‍लॉग:गुजरात चुनाव में आज क्‍या-क्‍या हुआ,जानें पल-पल का हाल

गुजरात चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग की हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए जुड़े रहिए

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी दौर की वोटिंग
i
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी दौर की वोटिंग
(फोटोः The Quint)

advertisement

  • गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम दौर की वोटिंग खत्‍म
  • अंतिम दौर में 14 जिलों की 93 सीटों के लिए हुई वोटिंग
  • ईवीएम में कैद कुल 851 उम्मीदवारों की किस्मत
  • वोटिंग के बाद अब एग्‍ज‍िट पोल पर टिकी निगाहें
  • 18 दिसंबर को होगी काउंटिंग

दूसरे फेज में 68.70% वोटिंग

गुजरात में दूसरे फेज में 68.70% वोट पड़े. चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे.

इस बीच, एग्‍ज‍िट पोल के अनुमान के मुताबिक गुजरात में बीजेपी दूसरी पार्टियों से काफी आगे नजर आ रही है.

4 बजे तक 62.24% वोटिंग

घड़ी की सुइयों ने ज्‍यों ही 5 बजाया, गुजरात में वोटिंग खत्‍म हो गई. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिन में 4 बजे तक 62.24 फीसदी मतदान हुआ.

आखिरी चरण की वोटिंग खत्‍म, अब नतीजों का इंतजार

गुजरात में छिटपुट हिंसा के बीच दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग खत्‍म हो गई है. अब लोगों को एग्‍ज‍िट पोल और अंतिम नतीजों का इंतजार है.

बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

गांधीनगर में सेक्‍टर 22 में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. दोनों दलों के लोग टीवी पर आपस में मारपीट करते नजर आए.

2 बजे तक 47.40% वोटिंग

गुजरात के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, दूसरे फेज में 2 बजे तक 47.40% फीसदी मतदान हुआ है.

बीजेपी के सीनियर लीडर आडवाणी ने डाला वोट

बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी ने अहमदाबाद के जमालपुर खडिया पहुंचकर वोट डाला.

दोपहर 12 बजे तक गुजरात में हुई कुल 29.30 फीसदी वोटिंग

गुजरात के 14 जिलों में हो रही वोटिंग के जिलावार आंकड़े-

  • बनासकांठा में 26.74 फीसदी
  • पाटन में 29.15 फीसदी
  • मेहसाणा में 33.56 फीसदी
  • सबरकांठा में 36.56 फीसदी
  • अरवल्ली में 31.95 फीसदी
  • गांधीनगर में 30.23 फीसदी
  • अहमदाबाद में 23.92 फीसदी
  • आणंद में 31.18 फीसदी
  • खेड़ा में 29.87 फीसदी
  • महिसागर में 30.96 फीसदी
  • पंचमहल में 31.49 फीसदी
  • दाहोद में 32.41 फीसदी
  • वडोदरा में 32.81 फीसदी
  • छोटा उदयपुर में 25.44 फीसदी

पीएम मोदी पहुंचे अहमदाबाद, लाइन में लगकर डाला वोट

पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के राणिप पहुंचकर वोट डाला. पीएम मोदी गुरुवार सुबह नौसेना के कार्यक्रम में मुंबई पहुंचे थे, जहां से लौटकर वह वोट करने अहमदाबाद पहुंचे.

पीएम मोदी दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर साबरमती के राणिप बूथ पर पहुंचे. यहां उन्होंने लाइन में लगकर अपना वोट डाला. इस दौरान बूथ के बाहर भारी संख्या में लोग जमा रहे.

अहमदाबाद के साबरमती में थोड़ी देर में पीएम मोदी डालेंगे वोट

कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी ने डाला वोट

डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने मेहसाणा में किया वोट

गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने भी मेहसाणा पहुंचकर अपने पोलिंग बूथ पर वोट किया. नितिन पटेल मेहसाणा से चुनाव लड़ रहे हैं और कांग्रेस के जीवाभाई पटेल उनके प्रतिद्वंद्वी हैं.

वीरमगाम में वोट डालने पहुंचे हार्दिक पटेल

पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल ने वीरमगाम में अपने पोलिंग बूथ पर जाकर वोट किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस को 100 से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद जताई.

वोट डालने के बाद निशान दिखाते हार्दिक पटेल(फोटोः @HardikPatel)

अहमदाबाद में वोट डालने पहुंचे वित्त मंत्री अरुण जेटली

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अहमदाबाद के वेजलपुर में बूथ नंबर 961 पर वोट करने पहुंचे. वोट डालने के बाद जेटली ने कहा, 'मैं गुजरात की जनता से अपील करता हूं कि वो भारी मात्रा में आएं और वोट करें, विकास यात्रा को कायम रखें.'

ये भी पढ़ें-

गुजरात: BJP जीत भी जाए, फिर भी उनके लिए ये चुनाव वेकअप कॉल होगा

छोटा उदयपुर में 50 मिनट देरी से शुरू हुई वोटिंग

छोटा उदयपुर में संखेड़ा के सोढालिया गांव में ईवीएम खराब होने की वजह से वोटिंग 50 मिनट देरी से शुरू हो सकी. बूथ के पोलिंग ऑफिसर गौरांग राना ने बताया कि ईवीएम काम नहीं कर रही थी, जिसके चलते वोटिंग में देरी हुई. लेकिन अब ईवीएम को ठीक करके वोटिंग शुरू करा दी गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

EVM खराब होने से इन बूथों पर रुकी वोटिंग, वोटरों में नाराजगी

गुजरात के बनासकांठा और पाटन में कुछ बूथों पर ईवीएम में खराबी की खबर आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईवीएम में खराबी की खबर सबसे पहले बनासकांठा के पालनपुर से आई है. यहां पालनपुर के जंपूरा स्कूल में बने बूथ पर ईवीएम में खराबी आने की वजह से डेढ़ घंटे तक वोटिंग नहीं हो पाई

इसके अलावा पाटन के सिद्धपुर से भी ईवीएम में खराबी की खबर आ रही है. यहां दो बूथों पर ईवीएम में खराब की खबर आ रही है. ईवीएम में खराबी के चलते वोटरों में खासी नाराजगी देखी जा रही है.

राहुल गांधी अच्छे इंसानः शंकर सिंह वाघेला

कांग्रेस से अलग हो चुके नेता शंकर सिंह वाघेला भी वोट करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गुजरात के वोटर अपना भविष्य ईवीएम में कैद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात के वोटर समझदार हैं, वो समझदारी से वोटिंग करेंगे और गुजरात को उन्नति की ओर ले जाने वाली सरकार चुनेंगे.

वाघेला ने कहा कि 18 दिसंबर को साफ हो जाएगा कि गुजरात कहां जा रहा है. वाघेला ने राहुल के बारे में कहा कि वह अच्छे इंसान हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो पिछले एक महीने में किया है, वह उन्हें छह महीने पहले से करना चाहिए था.

बीजेपी चीफ अमित शाह ने डाला वोट, लोगों से विकास यात्रा जारी रखने की अपील

वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ के बाहर बीजेपी चीफ अमित शाह(फोटोः PTI)

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात के नारणपुरा स्थित पोलिंग बूथ में अपना वोट डाला और लोगों से विकास यात्रा को जारी रखने के लिए बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की. वह अपनी पत्नी सोनल शाह और बेटे जय शाह के साथ नारणपुरा उपमंडल कार्यालय में पोलिंग बूथ पर वोट डालने आए.

हार्दिक पटेल के माता-पिता ने वीरमगाम में किया वोट

इस बार के गुजरात चुनाव में अहम फैक्टर के तौर पर उभरे हार्दिक पटेल के माता-पिता भी वोट करने पहुंचे. हार्दिक के पिता भरत पटेल और मां ऊषा पटेल ने वीरमगाम में अपना वोट डाला.

गांधीनगर में वोट डालने पहुंची पीएम मोदी की मां हीराबेन

पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी गांधीनगर में पोलिंग बूथ पर वोट करने पहुंची. वोट करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा, ‘भगवान, गुजरात का भला करना.’

पूर्व सीएम आनंदीबेन ने किया वोट

राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद के घाटलोदिया विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला, जहां से वह विधायक हैं. वह इस बार चुनाव नहीं लड़ रही हैं.

आनंदीबेन पटेल ने अपना वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, मुझे विश्वास है कि बीजेपी ने अपने लिए जो लक्ष्य तय किया है वह उसे हासिल करेगी और पार्टी एक बार फिर सरकार बनाएगी. हमारे उम्मीदवार को मुझसे भी ज्यादा वोट मिलेंगे और पाटीदार मुद्दे का हम पर असर नहीं पड़ेगा.

गुजरात की खास विधानसभा सीटों पर एक नजर-

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर में 14 जिलों की कुल 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें से क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र दरियापुर है. दरियापुर का क्षेत्रफल 6 स्क्वॉयर किलोमीटर है. वहीं राधनपुर सबसे बड़े क्षेत्रफल वाला निर्वाचन क्षेत्र है. इसका क्षेत्रफल 2,544 स्क्वॉयर किलोमीटर है.

वोटरों की संख्या के हिसाब से लिमखेड़ा सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र है. यहां कुल 1,87,245 वोटर हैं. वहीं घटलोडिया सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र हैं. यहां कुल 3,52,316 वोटर हैं.

ये भी पढ़ें-

गुजरात चुनाव का सारा ड्रामा देखिए सिर्फ 200  सेकेंड में

दूसरे दौर की वोटिंग शुरू, पोलिंग बूथ पर लगी लाइनें

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग शुरू हो चुकी है. आखिरी दौर में गुजरात की 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

वोटिंग शुरू होने के साथ ही वोटर्स पोलिंग बूथों पर पहुंचना शुरू हो गए हैं.

गुजरात में हो चुकी है नवसर्जन की शुरुआतः राहुल गांधी

कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दूसरे दौर की वोटिंग से पहले जनता से अपील की है. राहुल ने ट्वीट में लिखा है, ‘गुजरात में नवसर्जन की शुरुआत हो चुकी है. आपका एक-एक वोट लोकतंत्र की नींव को सुदृढ़ और सशक्त बनाएगा. गुजरात की जनता से अपील है कि गुजरात के उज्ज्वल भविष्य के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करें.’

इन जिलों में हो रही है वोटिंग

दूसरे दौर में मध्य गुजरात के अहमदाबाद, दाहोद, खेड़ा, आणंद, पंचमहल, वडोदरा और उत्तर गुजरात के गांधीनगर, बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, मेहसाणा, छोटा उदयपुर, महिसागर और पाटन जिलों में वोटिंग होगी.

पीएम मोदी ने जनता से की ज्यादा से ज्यादा वोटिंग की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे दौर की वोटिंग को लेकर जनता से अपील की है. पीएम ने ट्विटर पर लिखा है, ‘आज गुजरात चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वह लोकतंत्र के इस पर्व पर ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करें.’

पीएम मोदी भी आज गुजरात के साबरमती में वोट करेंगे.

नितिन पटेल और अल्पेश ठाकोर के लिए होगी वोटिंग

दूसरे दौर की चुनावी जंग के प्रमुख उम्मीदवारों में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी शामिल हैं जो मेहसाणा से चुनाव लड़ रहे हैं और कांग्रेस के जीवाभाई पटेल उनके प्रतिद्वंद्वी हैं. कांग्रेस से जुड़े अल्पेश ठाकोर राधनपुर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में हैं. उन्हें बीजेपी के लाविंगजी ठाकोर चुनौती दे रहे हैं. वडगाम (एससी) एक और महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र है जहां बीजेपी के विजय चक्रवर्ती के खिलाफ कांग्रेस के समर्थन से निर्दलीय जिग्नेश मेवानी चुनाव मैदान में हैं.

दूसरे और अंतिम दौर की वोटिंग आज

गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे और अंतिम दौर की वोटिंग आज होगी. दूसरे दौर में उत्तरी और मध्य गुजरात में 14 जिलों में 93 सीटों के लिए मतदान होगा. दूसरे दौर में कुल 851 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में 2.22 करोड़ लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Dec 2017,07:47 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT