advertisement
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल आना शुरु हो गए हैं. Republic -PMARQ के एग्जिट पोल में बीजेपी को 128-148 तो वहीं कांग्रेस को 30-42 सीटें मिलती दिख रही हैं. नतीजे भले ही 8 दिसंबर को आने वाले हैं, लेकिन EXIT POLL की मानें तो इस बार बीजेपी की सरकार बन सकती है.
Republic -PMARQ के एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी कुल मतों में से 48.2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान हैं. वहीं, कांग्रेस को 32.6 फीसदी और आम आदमी पार्टी को 15.4 फीसदी मिलने का अनुमान है.
गुजरात में 1 दिसंबर को पहले चरण का मतदान हुआ, जिसमें 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. वहीं,दूसरे चरण में 5 दिसंबर को 14 जिलों की 93 सीटों पर चुनाव हुआ. गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं. बहुमत के लिए 92 सीटों की जरूरत होती है. 2017 के विधानसभा चुनाव भाजपा को 99, कांग्रेस को 77 सीटें मिलीं थी. छह सीटें निर्दलीय और अन्य के खाते में गई थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)