advertisement
गुजरात विधानसभा की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव दो फेज में कराए जाएंगे. पहला फेज होगा 9 दिसंबर को और दूसरा 14 दिसंबर. नतीजे आएंगे 18 दिसंबर को. क्विंट हिंदी ने की है आप तक चुनाव की हर खबर पहुंचाने के लिए खास तैयारी. गुजरात की जनता क्या चाहती है, क्या हैं वो मुद्दे जिनपर रहेगी सबकी नजर. कौन से चेहरे खास होने वाले हैं. चुनाव का रुख किस ओर जा रहा है. हम हर खबर पहुंचाएंगे. हमारे रिपोर्टर गुजरात की तमाम विधानसभाओं में पहुंच कर जुटाएंगे जानकारी और पहुंचाएंगे खबरों के अंदर की खबर.
ये भी पढ़ें: अल्पेश का कांग्रेसी हो जाना गुजरात में BJP की सबसे बड़ी मुसीबत है?
गुजरात में 22 साल से बीजेपी सत्ता में है. लेकिन इस बार चुनौती कड़ी रहने वाली है. कुछ नए खिलाड़ी मैदान में हैं जो पूरा खेल बिगाड़ सकते हैं. हार्दिक पटेल, पाटीदार-पटेल समर्थकों के दम पर ‘सबसे अच्छी डील’ की तलाश में हैं तो ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर कांग्रेस के साथ हाथ मिला चुके हैं. जिग्नेश मेवाणी किस तरफ जाएंगे, अबतक तय नहीं है. कांग्रेस जहां इस तिकड़ी में से एक को रिझा चुकी है तो बाकियों को रिझाने की कोशिशें जारी हैं. गुजरात चुनाव, पीएम मोदी और बीजेपी अमित शाह की जोड़ी के लिए बड़ा इम्तेहान साबित होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: गुजरात में बीजेपी विरोध की बिखरी ताकतें लामबंद हो रही हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)