Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुजरात में चुनाव से पहले लोक-लुभावन घोषणाओं की बरसात 

गुजरात में चुनाव से पहले लोक-लुभावन घोषणाओं की बरसात 

हिमाचल प्रदेश चुनाव के तारीखों की एेलान के बाद अब तक गुजरात के लिए 1100 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की घोषणा हो चुकी है

शादाब मोइज़ी
भारत
Published:
चुनावी मौसम आते ही लोक लुभावने वादों की झड़ी लग जाती है.
i
चुनावी मौसम आते ही लोक लुभावने वादों की झड़ी लग जाती है.
फोटो: @PMOIndia

advertisement

चुनावी मौसम आते ही लोक लुभावने वादों की झड़ी लग जाती है. जिनके पास नौकरी नहीं है उन्हें नौकरी देने का वादा. जिनके पास नौकरी है, उनकी सैलरी बढ़ाने का दावा. फ्री और सब्सिडी के सहारे स्कीम और प्रोजेक्ट्स का ऐलान होने लगता है. ऐसा ही गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों के एेलान से पहले राज्य सरकार कर रही है.

दरअसल हिमाचल प्रदेश और गुजरात दोनों ही राज्यों में इस साल चुनाव होने हैं. हिमाचल में चुनाव के तारीखों का ऐलान भी हो गया है. लेकिन गुजरात चुनाव का ऐलान अब तक नहीं हुआ है.

हिमाचल प्रदेश में चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद अब तक गुजरात के लिए 1100 करोड़ कीमत के प्रोजेक्ट्स की घोषणा हो चुकी है या उनकी आधारशिला रखी जा चुकी है. साथ ही और भी प्रस्ताव कतार में हैं.

आइए जानते हैं हिमाचल प्रदेश में चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद से लेकर अब तक गुजरात में क्या क्या नई घोषणाएं हुई.

1. आशा कार्यकर्ताओं की सैलरी 50% बढ़ी

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत काम करने वाली आशा कार्यकर्ताओं की सैलरी में 50 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. इससे राज्य के करीब 40,000 आशा कार्यकर्ताओं को फायदा होगा. आशा कार्यकर्ताओं को महीने में करीब 2,500 रुपये का वेतन दिया जाता है.

2. किसानों को GST से राहत

किसानों को सिंचाई में काम आने वाले उपकरणों की खरीद पर 18 प्रतिशत जीएसटी से राहत

3. एससी/एसटी स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप

राज्य सरकार के जरिये दिए जाने वाले वित्त पोषित योजनाओं और स्कॉलरशिप का फायदा हासिल करने के लिए अति पिछड़ा, एससी/एसटी के छात्रों की सालाना आय की सीमा बढ़ाई गई.

इन छात्रों के लिए सिलिंग केप को गांव में 47 हजार से एक लाख बीस हजार और शहर में 67 हजार से बढ़ाकर डेढ़ लाख कर दिया है.

4. शिक्षकों के लिए भी सौगात

10 साल से ज्यादा वक्त से काम कर रहे शिक्षकों को सैलरी नियमित कर दिया जाएगा. साथ ही शिक्षक जो पांच सालों से सात हजार रुपए की फिक्स्ड सैलरी पा रहे हैं, उनके वेतन बढाए जाएंगे.

सेकेंडरी स्कूलों में 16,500 रुपए की फिक्स्ड सैलरी पाने वाले शिक्षकों का वेतन बढ़ाकर 25 हजार रुपए किया जाएगा, तो सहायक शिक्षकों को 10,500 से बढ़ाकर 16224 रुपए दिए जाएंगे.

5. कॉन्ट्रैक्ट पर काम करनेवालों के लिए भी हुआ ऐलान

कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों को मैटरनिटी लीव और कॉन्ट्रैक्ट के दौरान कर्मचारी की मौत होने पर उसके घरवालों को दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

6. ‘मा-वात्सल्य’ स्कीम

गंभीर बीमारियों के लिए दो लाख रुपए तक के फ्री मेडिकल इलाज के लिए चलाई जा रही ‘मा-वात्सल्य’ स्कीम के लिए सालाना आय की सीमा को डेढ़ लाख से बढ़ाकर ढाई लाख रुपए कर दिया. मतलब अब 2.50 लाख रुपये सालाना कमाने वाले भी इस स्कीम का फायदा उठा सकेंगे.

7.15 हजार नगर पालिका कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के फायदे.

7. गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम के 575 नई बसों की घोषणा, जिसमें 40 बसों को झंडी और कंडक्टरों का अपाइंटमेंट लेटर दिया गया.

9. किसानों को तीन लाख रुपए तक का 0% ब्याज दर पर लोन. इससे 25 लाख किसानों को फायदा होगा.

10. 8.20 लाख सरकारी कर्मचारियों के दैनिक भत्ता 1% बढ़ाया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी ने इन प्रोजेक्टस की रखी नींव

  • 275 करोड़ रुपये के खर्च वाले साइंस सिटी एक्वेटिक लाइफ साइंसेस एंड रोबोटिक्स गैलरी की आधारशिला
  • 10 करोड़ रुपये के अमरेली जिले के अम्लाबार्दी में लायन सफारी पार्क प्रोजेक्ट का शिलान्यास पीएम मोदी ने किया.
  • भावनगर के घोघा और भरूच के दहेज के बीच 650 करोड़ रुपये की रोल-ऑन रोल ऑफ (रो-रो) फेरी सेवा के पहले चरण का शुरुआत
  • पीएम मोदी ने 3600 करोड़ रुपये की लागत वाले वडोदरा स्मार्ट सिटी की आधारशीला रखी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT