advertisement
गुजरात के भुज से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी प्रचार में उतर चुके हैं. भुज की चुनावी रैली में पीएम ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हमलों का सिलसिलेवार तरीके से जवाब दिया. पीएम ने कहा, कांग्रेस ने सरदार पटेल का अपमान किया है. पीएम ने ये भी कहा कि पाकिस्तान में लश्कर आतंकी हाफिस सईद की रिहाई से कुछ लोग खुश दिख रहे हैं.
पीएम मोदी ने अपने गुजरात दौरे का आगाज आशापुरा माता के मंदिर में दर्शन के साथ किया. जिसके ठीक बाद वो लोगों से मिलते जुलते भी दिखाई दिए.
इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था, "सोमवार से मैं गुजरात में अपनी रैलियां शुरू करूंगा. मेरी पहली रैली भुज के कच्छ में होगी. ये जिला मेरे दिल के करीब है. 2001 के भूकंप के बाद दुनिया ने उनकी भावना को देखा है कि कैसे वहां रिकॉर्ड तरक्की हुई है, जिसने समाज के सभी वर्गों को फायदा पहुंचाया है."
प्रचार की कमान संभालने के पहले दिन ही प्रधानमंत्री मोदी की ताबड़तोड़ रैलियों का दौर शुरू हो चुका है. कार्यक्रम के तहत मोदी भुज के कच्छ, राजकोट के जसदण, अमरेली के धारी और सूरत के कामरेज में चुनावी रैली कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे के साथ खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.
खबरों के मुताबिक, पीएम मोदी 27 से 29 नवंबर के बीच सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में 8 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. 29 नवंबर को दक्षिण गुजरात में सोमनाथ के पास स्थित मोरबी और प्राची गांव के अलावा भावनगर के पलीताना और नवसारी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले ही बीजेपी के बाकी स्टार प्रचारक राज्य में चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाले हुए हैं. मोदी सरकार की कैबिनेट के करीब आधे मंत्री गुजरात के अलग-अलग इलाकों में हैं. इसके अलावा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत ज्यादातर सांसद भी गुजरात में डेरा जमाए हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)