Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस ने किया सरदार पटेल का अपमान, भुज रैली में बोले पीएम मोदी

कांग्रेस ने किया सरदार पटेल का अपमान, भुज रैली में बोले पीएम मोदी

गुजरात चुनाव प्रचार की कमान संभालते हुए सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी राज्य के 4 जिलों में रैलियां करेंगे

द क्विंट
भारत
Updated:
आज से गुजरात में पीएम मोदी की चुनावी रैलियों का हुआ आगाज
i
आज से गुजरात में पीएम मोदी की चुनावी रैलियों का हुआ आगाज
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

गुजरात के भुज से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी प्रचार में उतर चुके हैं. भुज की चुनावी रैली में पीएम ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हमलों का सिलसिलेवार तरीके से जवाब दिया. पीएम ने कहा, कांग्रेस ने सरदार पटेल का अपमान किया है. पीएम ने ये भी कहा कि पाकिस्तान में लश्कर आतंकी हाफिस सईद की रिहाई से कुछ लोग खुश दिख रहे हैं.

भुज में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की बड़ी बातें

  • मुझ पर जितना भी कीचड़ उछाला जा रहा है, उससे मैं खुश हूं. कमल, कीचड़ में ही खिलता है.
  • गुजरात मेरी माता और आत्मा है. आपसे मेरा रिश्ता बराबरी का है क्योंकि आप मुझे भाई बुलाते हैं.
  • कच्छ में पानी काला होने से अधिकारी यहां पोस्टिंग नहीं चाहते थे, कांग्रेस ने नर्मदा का पानी यहां नहीं पहुंचने दिया. सोचिए, अगर नर्मदा का पानी 30 साल पहले ही यहां पहुंच जाता तो क्या तस्वीर होती.
  • कांग्रेस ने सरदार पटेल का अपमान किया पर गुजरात के लोगों ने उसे माफ कर दिया. लेकिन अब गुजराती, सम्मान पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे.
  • मुझसे पूछा गया कि आप अपने भाषणों में नेहरू का नाम क्यों नहीं लेते. मैंने कांग्रेस के नेताओं से कहा कि वो मुझे अपनी ही पार्टी के अध्यक्षों के नाम लिख कर दें. लेकिन उन्हें खुद बोस और कामराज जैसे नाम याद नहीं. वो गुजरात को क्या समझेंगे.
  • कुछ लोग हाफिज सईद की रिहाई से खुश हैं.
  • नोटबंदी को लेकर कांग्रेस खुश नहीं है. वो मुझ पर हमला करते रहते हैं लेकिन मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि मैं उसी जमीन पर पैदा हुआ हूं जहां सरदार पटेल हुए. मैं ये सुनिश्चित करुंगा कि गरीब को उसका हक मिले. ये देश लूटा न जाए.
  • 2001 में जब कच्छ में भूकंप आया, अटल बिहारी वाजपेयी ने मुझे यहां काम करने के लिए भेजा. उससे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला.

भुज में दर्शन

पीएम मोदी ने अपने गुजरात दौरे का आगाज आशापुरा माता के मंदिर में दर्शन के साथ किया. जिसके ठीक बाद वो लोगों से मिलते जुलते भी दिखाई दिए.

इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था, "सोमवार से मैं गुजरात में अपनी रैलियां शुरू करूंगा. मेरी पहली रैली भुज के कच्छ में होगी. ये जिला मेरे दिल के करीब है. 2001 के भूकंप के बाद दुनिया ने उनकी भावना को देखा है कि कैसे वहां रिकॉर्ड तरक्की हुई है, जिसने समाज के सभी वर्गों को फायदा पहुंचाया है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहले दिन ही चार रैलियां

प्रचार की कमान संभालने के पहले दिन ही प्रधानमंत्री मोदी की ताबड़तोड़ रैलियों का दौर शुरू हो चुका है. कार्यक्रम के तहत मोदी भुज के कच्छ, राजकोट के जसदण, अमरेली के धारी और सूरत के कामरेज में चुनावी रैली कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे के साथ खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.

3 दिन में 8 रैलियां

खबरों के मुताबिक, पीएम मोदी 27 से 29 नवंबर के बीच सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में 8 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. 29 नवंबर को दक्षिण गुजरात में सोमनाथ के पास स्थित मोरबी और प्राची गांव के अलावा भावनगर के पलीताना और नवसारी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले ही बीजेपी के बाकी स्टार प्रचारक राज्य में चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाले हुए हैं. मोदी सरकार की कैबिनेट के करीब आधे मंत्री गुजरात के अलग-अलग इलाकों में हैं. इसके अलावा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत ज्यादातर सांसद भी गुजरात में डेरा जमाए हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Nov 2017,09:12 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT