गुजरात में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 213 लोगों की मौत

पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने गुजरात का दौरा किया था. अब एक अगस्त को पीएम असम के दौरे पर जाएंगे. 

द क्विंट
भारत
Updated:


पश्चिम बंगाल: पश्चिम मिदनापुर जिले के घाटल में नाव पर सवार एक महिला और बच्चा
i
पश्चिम बंगाल: पश्चिम मिदनापुर जिले के घाटल में नाव पर सवार एक महिला और बच्चा
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. अबतक 213 लोगों की मौत हो गई है. गुजरात के अलावा देश के दूसरे राज्य असम, राजस्थान, पश्चिम बंगाल के कई इलाके बारिश से बेहाल हैं. लाखों लोग बेघर हो गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के बाद अब असम और राजस्थान में भी मृतकों के परिवारवालों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.

पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने गुजरात का दौरा किया था. अब एक अगस्त को पीएम असम के दौरे पर जाएंगे. 

तस्वीरों में देखें: कैसे बाढ़ से बेहाल हैं देश के कई राज्य

राजस्थान के जालोर में आर्मी ने दो गर्भवती महिलाओं को बचाया.(फोटो: पीटीआई)
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रविवार को बाढ़ पीड़ित इलाकों का जायजा लिया (फोटो: पीटीआई)
पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर इलाके में बाढ़ का हाल (फोटो: पीटीआई)
गुजरात के बनासकांठा जिले में सीएम विजय रूपाणी  (फोटो: पीटीआई)
पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले का घाटल इलाका (फोटो: पीटीआई)
पश्चिम बंगाल: पश्चिम मिदनापुर जिले के घाटल में नाव पर सवार एक महिला और बच्चा (फोटो: पीटीआई)
बाढ़ के बाद अब डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के बढ़ने का भी खतरा मंडरा रहा है. (फोटो: पीटीआई)
गुजरात में बाढ़ के पानी में डूबें लोगों को बचाती हुई एयर फोर्स की टीम (फोटो: पीटीआई)

ये भी पढ़ें: ट्विटर परआमिर खान की लोगों से गुहार, बाढ़ पीड़ितों की करें मदद

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Jul 2017,03:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT