advertisement
गुजरात (Gujarat) सरकार ने शुक्रवार (22 दिसंबर) गांधीनगर में बन रहे भारत के पहले वित्तीय सेवा केंद्र, गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT) में शराब के सेवन की अनुमति दे दी है. सरकार ने राज्य में ऐसी छूट पहली बार दी है, जो 1960 से ड्राई स्टेट है.
GIFT, जो टैक्स न्यूट्रल फाइनेंशियल केंद्र के रूप में जाना जाता है, अब राजकोषीय प्रोत्साहन और अधिक लचीला (फ्लेक्सिबिल) नियामक वातावरण प्रदान करके सिंगापुर जैसे अंतरराष्ट्रीय केंद्रों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार है.
GIFT के भीतर शराब प्रतिबंधों को कम करने का निर्णय इसे नए युग की वित्तीय सेवाओं और प्रौद्योगिकी तंत्रिका केंद्र के रूप में आकार देने की सरकार की रणनीति का हिस्सा है. शहर एक ऐसे केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है, जो पारंपरिक वित्तीय सेवाओं से आगे बढ़कर भविष्य के लिए अपने दृष्टिकोण में नवाचार और स्थिरता को अपना रहा है.
नारकोटिक्स और उत्पाद शुल्क विभाग के बयान में कहा गया है कि केंद्र के लिए सरकार के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए निषेध प्रतिबंधों को 'वाइन एंड डाइन' में बदल दिया गया है.
"वैश्विक व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने के उद्देश्य" का हवाला देते हुए, गुजरात सरकार ने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) क्षेत्र को निषेध से छूट दी है.
गिफ्ट सिटी में कंपनियों के मालिकों और कर्मचारियों को "शराब एक्सेस परमिट" दिए जाएंगे, ये कंपनियां "अस्थायी परमिट" वाले विजिटर्स को "स्थायी कर्मचारियों की उपस्थिति में शराब पीने" के लिए "अधिकृत" कर सकती हैं.
विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया "GIFT सिटी क्षेत्र में आधिकारिक तौर पर काम करने वाले और उनके आधिकारिक मेहमान वाइन और भोजन सुविधाओं के लिए ऐसे होटलों, रेस्तरां और क्लबों में जा सकेंगे."
अपनी टैक्स न्यूट्रल स्थिति, नियामक लचीलेपन (फ्लेक्सिबिलिटी) और अब 'वाइन एंड डाइन' सुविधाओं के प्रावधान के साथ, GIFT सिटी का लक्ष्य शीर्ष वैश्विक कंपनियों को आकर्षित करना है.
886 एकड़ में फैले GIFT सिटी में 261 एकड़ का बहु-सेवा विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) और 625 एकड़ का घरेलू टैरिफ क्षेत्र (DTA) है. इसमें देश का पहला अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) भी है.
आईबीएम, बैंक ऑफ अमेरिका, एचएसबीसी, ओरेकल, बीफ्री, एचएसबीसी, सिटीबैंक, डॉयचे बैंक, पीडब्ल्यूसी जैसे कॉरपोरेट्स पहले ही GIFT सिटी में कार्यालय स्थापित कर चुके हैं, अनुमान है कि लगभग 20,000 लोग वहां काम कर रहे हैं.
इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों ने कहा कि आवास परियोजनाओं की योजनाएं हैं, जिनमें उच्च स्तरीय परियोजनाएं भी शामिल हैं. इस क्षेत्र में अन्य सुविधाओं के अलावा एक अंतरराष्ट्रीय स्कूल, एक निर्माणाधीन अस्पताल और एक पांच सितारा होटल है.
अप्रैल 2022 में, सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने एक इंटरव्यू में द इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि GIFT सिटी काम के घंटों के बाद "काफी भूतिया शहर" है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Dec 2023,03:35 PM IST