advertisement
गुजरात हाईकोर्ट ने गुरुवार को सरकार के उच्च जातियों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 फीसद आरक्षण दिए जाने के फैसले को खारिज कर दिया है.
सरकार ने उच्च जातियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, जिनकी सालाना आय 6 लाख रुपये तक है, को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की थी.
सरकार की दलील थी कि यह आरक्षण आर्थिक आधार पर सुप्रीम कोर्ट के तय किए हुए 50 फीसदी आरक्षण के प्रावधान में छेड़छाड़ कर दिया गया है.
यह फैसला पाटीदार समुदाय की ओर से अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत नौकरियों में
आरक्षण देने की मांग को लेकर 10 महीने चलाए गए आंदोलन के बाद लिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)