advertisement
गुजरात विधानसभा चुनाव पर पूरे देश की निगाहें हैं. पीएम मोदी का गृहराज्य होने की वजह से लोग इस चुनाव में खास दिलचस्पी ले रहे हैं. 22 सालों से सत्ता पर काबिज बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने के लिए पूरी जान लगा रही है, तो वहीं कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
क्विंट ने गुजरात विधानसभा से जुड़ी हर खबर आप तक पहुंचाने की खास तैयारी की है. हम गुजरात की आम जनता से बात करके उसके मन की बात आप तक पहुंचा रहे हैं. ‘गुजरात की आवाज’ में जनता बता रही है अपने मुद्दे.
धर्मेश मोदी कहतें हैं सभी पार्टियां अपनी मन मर्जी का काम करती हैं कोई भी मछुआरे की समस्याओं पर ध्यान नहीं देता.धर्मेश न तो कांग्रेस से खुश है और न ही बीजेपी से. इसलिए वो इस बार के चुनाव में किसी को वोट नहीं देंगे.
किशोरभाई सूरत के रहने वाले हैं.वो कहते है कि जीएसटी से व्यापारियों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. जीएसटी लागू होने के बाद बिजनेस में 30 परसेंट तक की गिरावट आई है.कई टेक्सटाइल लेबर काम छोड़ चुके हैं. किशोरभाई कहते हैं, कि जीएसटी से सिस्टम सरल होना था लेकिन और उलझ के रह गया है.
रमेशभाई पूरी तरह बीजेपी के समर्थन में हैं उनका कहना है की कभी-कभी परेशानियां आती हैं लेकिन बीजेपी सरकार किसानों का हमेशा साथ देती है. किसानों के लिए शुरू की गई सरकार की योजना से किसानों को बहुत फायदा हुआ है.
सकीना भारमल, इंटरनेशनल स्कूल में एजुकेटर हैं. वो कहती हैं कि मेरे लिए सबसे बड़ी चिंता बूढ़े माता-पिता की देखभाल करना है. ज्यादातर प्रत्याशी केवल इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देते हैं, लेकिन वे इंसानों की चिंता करना भूल जाते हैं. वो कहतीं हैं कि वो ऐसे प्रत्याशी को वोट नहीं करेंगी, जो केवल इंफ्रास्ट्रक्चर पर नजर रखते हैं. सकीना ऐसे उम्मीदवार को वो वोट देंगी जो पुराने और नए लोगों को एक साथ लेकर चलें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)