Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिल पास होने के अगले दिन ही गुजरात से आया तीन तलाक का नया मामला

बिल पास होने के अगले दिन ही गुजरात से आया तीन तलाक का नया मामला

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बिल पास होने के अगले दिन ही गुजरात से  आया तीन तलाक का नया मामला
i
बिल पास होने के अगले दिन ही गुजरात से  आया तीन तलाक का नया मामला
(फोटो: ANI)

advertisement

राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होने के एक दिन बाद ही तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. गुजरात के अहमदाबाद में पति से तीन तलाक मिलने के बाद एक पत्नी ने खुदकुशी करने की कोशिश की. महिला ने आरोप लगाया है कि पति ने उससे पैसे का इंतजाम करने को कहा था, जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो पति ने उसे तलाक दे दिया.

महिला के पति ने तीन तलाक बोलकर एक झटके में शादी खत्म कर दी.

‘उसने मुझसे पैसों का इंतजाम करने के लिए कहा, जब मैंने मना कर दिया तो उसने हमारी बेटी को जमीन पर पटक दिया और मुझे तीन तलाक दे दिया. इस्लाम के कानून के तहत, मुझे तलाक मिला है. मुझे इसे मानना होगा.’
पीड़ित महिला

पुलिस इंस्पेक्टर एफएम नायब के मुताबिक, पति ने अपनी पत्नी से लोन का इंतजाम करने को कहा था. 'पति ने उससे कहा कि अगर डॉक्यूमेंट्स का इंतजाम नहीं हुआ, तो वो उसे तलाक दे देगा.'

जहां एक ओर ये मामला तीन तलाक का लग रहा है, वहीं पुलिस ने इस बात को कंफर्म नहीं किया है. पुलिस इंस्पेक्टर नायब ने कहा कि मामले की जांच जारी है और अगर ये तीन तलाक का मामला निकलता है, तो उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तीन तलाक बिल पास, सरकार ने बताया ऐतिहासिक

देश में तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोल कर तलाक देना अब गैर कानूनी हो गया है. मुस्लिम समाज में प्रचलित तीन तलाक को गैरकानूनी करार देने वाला बिल राज्यसभा में मंगलवार, 30 जुलाई को पास हो गया. अब तीन तलाक देना आपराधिक कृत्य होगा और इसके लिए तीन साल की जेल हो सकती है. लोकसभा में यह बिल पहले ही पास हो चुका है.

पीएम मोदी ने बिल पास होने को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, 'पूरे देश के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है. आज करोड़ों मुस्लिम माताओं-बहनों की जीत हुई है और उन्हें सम्मान से जीने का हक मिला है. सदियों से तीन तलाक की कुप्रथा से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को आज न्याय मिला है. इस ऐतिहासिक मौके पर मैं सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं. तीन तलाक बिल का पास होना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Jul 2019,05:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT