Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुजरात निकाय चुनाव: बीजेपी की बंपर जीत और AAP की एंट्री का मतलब

गुजरात निकाय चुनाव: बीजेपी की बंपर जीत और AAP की एंट्री का मतलब

क्या कांग्रेस गुजरात में अप्रासंगिक हो गई है?

आदित्य मेनन
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

बीजेपी ने गुजरात शहरी निकाय चुनावों में एक बार फिर सभी छह कॉर्पोरेशन का नियंत्रण ले लिया है. पार्टी ने अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर कॉर्पोरेशन में आसान जीत हासिल की. टैली ये है:

  • सूरत: BJP 93, AAP 27
  • राजकोट: BJP 68, कांग्रेस 4
  • जामनगर: BJP 57
  • भावनगर: BJP 44, कांग्रेस 8
  • वडोदरा: BJP 69, कांग्रेस 7

अहमदाबाद की फाइनल टैली अभी नहीं आई है. Zee 24 Kalak के मुताबिक, शाम 6:30 बजे तक 192 सीटों में से बीजेपी 160 सीटों पर आगे चल रही थी, कांग्रेस 15 और AIMIM 8 सीटों पर आगे थी.

इन नतीजों के संबंध में पांच जरूरी सवाल पूछने जरूरी हैं.

1. AAP का प्रदर्शन कितना महत्वपूर्ण?

सूरत में बीजेपी ने 93 सीटें जीती हैं, AAP ने 27 और कांग्रेस ने एक भी नहीं. ये दिखाता है कि शहर में AAP मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है.

ये AAP का गुजरात की राजनीति में पहला बड़ा कदम है और ये जीत पार्टी को नेशनल पार्टी बनने के लक्ष्य के और नजदीक ले जाती है. नेशनल पार्टी बनने के लिए चार राज्यों में स्टेट पार्टी के तौर पर पहचान मिलनी चाहिए. AAP को दिल्ली और पंजाब में ये पहचान मिली हुई है.

अब गोवा जिला परिषद में एक जीत और सूरत में जीत के बाद AAP के मौके और बढ़ गए हैं.

2. सूरत में AAP के लिए क्या काम कर गया?

एक बड़ा फैक्टर पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के समर्थन का है. PAAS गुजरात में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण मांगता रहा है. PAAS के प्रतिनिधि कांग्रेस से नाराज थे क्योंकि पार्टी ने उनके सुझाए कई उम्मीदवारों को चुनाव में नहीं उतारा था. कहा जा रहा है कि समिति ने कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ जाने के लिए AAP को समर्थन दिया.

AAP के गुजरात कन्वेनर गोपाल इटालिया पहले PAAS और उसके पूर्व नेता हार्दिक पटेल के साथ काम कर रहे थे. पटेल अब कांग्रेस में हैं.

पाटीदार सूरत में व्यापारियों का एक बड़ा हिस्सा हैं और ऐसी संभावना है कि AAP की जीत में उनके वोट का योगदान रहा होगा.

इसके अलावा सूरत में व्यापारियों के बीच GST को लेकर बीजेपी के खिलाफ काफी गुस्सा है.

हालांकि, कांग्रेस इस हालात को अपने पक्ष में मोड़ने में नाकाम रही. ऐसा लगता है कि कांग्रेस का एंटी-बीजेपी वोटों को अपने पक्ष में न कर पाना AAP के लिए काम कर गया.

AAP ने रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस में भ्रष्टाचार जैसे स्थानीय मुद्दों पर लगातार प्रदर्शन भी किया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. क्या AIMIM ने प्रभाव डाला?

AIMIM अहमदाबाद में सिर्फ 21 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और पार्टी कुछ समर्थन जुटाने में कामयाब भी रही. स्टोरी लिखे जाने तक पार्टी 8 सीटों पर आगे चल रही थी.

पार्टी ज्यादातर जमालपुरा और मकतमपुरा वॉर्ड्स की सीटों पर आगे चल रही है.

ये महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका मतलब है कि अहमदाबाद के मुस्लिमों के बीच कांग्रेस का समर्थन कुछ हद तक टूटकर AIMIM के पाले में आ गया है. कम से कम कॉर्पोरेशन लेवल तक तो यही हालात दिखते हैं.

ये उस पार्टी के लिए काफी अच्छा है जो गुजरात में पहली बार चुनाव लड़ रही है.

4. क्या कांग्रेस गुजरात में अप्रासंगिक हो गई है?

पूरी तरह नहीं. ऐतिहासिक रूप से गुजरात में बीजेपी का बड़े शहरों पर कब्जा रहा है. 2017 विधानसभा चुनावों में भो कांग्रेस ने ग्रामीण गुजरात के कई हिस्सों में बीजेपी से बेहतर प्रदर्शन किया था. वो बीजेपी के शहरी गुजरात के गढ़ ही थे, जिन्होंने उस चुनाव में पार्टी को जीत दिलाई थी.

हालांकि, पिछले रिकॉर्ड देखते हुए भी कांग्रेस का प्रदर्शन खराब ही है. पिछले कॉर्पोरेशन चुनावों में कांग्रेस ने राजकोट जैसे शहरों में भी अच्छा प्रदर्शन किया था, जब पार्टी बीजेपी की 38 सीटों के मुकाबले 34 जीती थी. इस बार कांग्रेस राजकोट में 72 में से सिर्फ 4 जीत पाई है.  

ऐसा लगता है कि कांग्रेस इस समय गुजरात में 2017 विधानसभा चुनावों के समय से पहले के मुकाबले कमजोर है.

अपने सबसे खराब प्रदर्शन में भी कांग्रेस गुजरात में वोट शेयर का अच्छा हिस्सा ले जाती है और मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा नहीं खोती है. अब शायद AAP इसे चुनौती दी और मुस्लिम-बहुल इलाकों में पार्टी को AIMIM से चुनौती मिल सकती है.

5. क्या गुजरात में अब भी अजेय है बीजेपी?

शहरी गुजरात में, हां. इस क्षेत्र में पार्टी काफी समय से अजेय है और हालिया नतीजे दिखाते हैं कि पार्टी का असर कमजोर नहीं हुआ है. हालांकि, ग्रामीण गुजरात में बीजेपी के लिए चुनौती अभी भी है और ये अभी भी बदली नहीं है.

अभी के लिए ये कह पाना मुश्किल है कि कांग्रेस 2017 के चुनावों जैसी फाइट दे पाएगी. ये जानना भी जरूरी है कि बीजेपी ने 2017 चुनावों में पाटीदार आंदोलन की वजह से भी सीटें गंवाई थी, जो कि अब शांत हो चुका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Feb 2021,10:52 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT