Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gujarat: अहमदाबाद में रिवरफ्रंट ब्रिज का उद्घाटन करेंगे PM मोदी- क्या है खास?

Gujarat: अहमदाबाद में रिवरफ्रंट ब्रिज का उद्घाटन करेंगे PM मोदी- क्या है खास?

Narendra Modi गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं और पहले दिन इस पुल का उद्घाटन करेंगे.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Gujarat: अहमदाबाद में रिवरफ्रंट फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे PM मोदी</p></div>
i

Gujarat: अहमदाबाद में रिवरफ्रंट फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

(फोटो- ट्विटर/@AmdavadAMC)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार, 27 अगस्त को अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट के पास एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच बने अटल फुट-ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. यह ब्रिज पश्चिम की ओर फूलों के बगीचे और नदी के पूर्वी ओर आने वाले कला और संस्कृति केंद्र को जोड़ेगा. इसको बेहद खूबसूरती के साथ डिजाइन किया गया है. बता दें कि पीएम मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं और पहले दिन इस पुल का उद्घाटन करेंगे.

अटल ब्रिज इतना महत्वपूर्ण क्यों है, क्या है खासियत?

  • यह पुल 300 मीटर लंबा है, जिसमें आकर्षक डिजाइन और एलईडी लाइटिंग की व्यवस्था की गई है.

  • पुल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि लोग निचले और ऊपरी दोनों रास्तों से इस तक पहुंच सकते हैं.

  • साबरमती नदी को पार करने के लिए साइकिल से जाने वाले लोग भी इस पुल का उपयोग कर सकते हैं.

  • इस पुल के जरिए वाटरबॉडी के बीच से रिवरफ्रंट को भी देखा जा सकेगा.

  • फुट ओवरब्रिज को 2,600 मीट्रिक टन स्टील पाइप का उपयोग करके बनाया गया है.

  • पुल की छत रंगीन फैब्रिक से बनाई गई है और इसकी रेलिंग में कांच और स्टेनलेस स्टील का उपयोग किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे भुज में स्मृति वन स्मारक का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री भुज में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

इसके बाद शाम को पीएम मोदी साबरमती रिवरफ्रंट पर होने वाले 'खादी उत्सव' कार्यक्रम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान खादी और उसके महत्व को श्रद्धांजलि देने के लिए खादी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में गुजरात के विभिन्न जिलों की 7,500 महिला खादी कारीगर एक ही समय में चरखा कताई करेंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT