Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वोट डालकर पीएम मोदी की मां ने कहा-‘भगवान गुजरात का भला करना.’

वोट डालकर पीएम मोदी की मां ने कहा-‘भगवान गुजरात का भला करना.’

सौ बरस के करीब उम्र में भी वोटिंग करने पहुंची प्रधानमंत्री की मां 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पोलिंग बूथ पर वोट डालती मोदी की मां हीराबेन
i
पोलिंग बूथ पर वोट डालती मोदी की मां हीराबेन
(फोटोः ANI)

advertisement

गुजरात विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज वोटिंग जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने गांधीनगर में मतदान किया. वोट करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा, ‘भगवान, गुजरात का भला करना.’ पोलिंग बूथ पर वो अपने बेटे पंकज मोदी के साथ वोट डालने पहुंची थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

97 साल की उम्र में वोटिंग, दूसरो के लिए प्रेरणा

97 साल की लंबी उम्र में भी हीराबेन ने वोट डालकर दूसरों को प्रेरित करने का काम किया है. इतनी सर्दी के बावजूद वो सुबह 8.10 बजे ही पोलिंग पूथ पर पहुंच गई थी. हर चुनाव में वो अपने मताधिकार का इस्तेमाल करती हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में और इससे पहले के विधानसभा चुनावों में भी उन्होंने वोट डाले थे. इतना ही नहीं नोटबंदी के समय उन्होंने लाइन में लगकर पुराने नोट भी बदलावाए थे.

इस बार वो कार से वोट डालने पहुंची थीं. जबकि इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में वो ऑटोरिक्शा से मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंचीं थी.

93 सीटों पर हो रही वोटिंग

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम दौर की वोटिंग में 14 जिलों की 93 सीटों के लिए हो रही है वोटिंग. इसमें कुल 851 उम्मीदवारों चुनावी मैदान में हैं. अंतिम दौर में 2.22 करोड़ लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. वोटिंग पूरी होने के बाद चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को घोषित की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

गुजरात चुनाव LIVE:93 सीटों पर वोटिंग जारी, अमित शाह ने भी डाला वोट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Dec 2017,10:31 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT