advertisement
आप फिलहाल बाबा रामदेव को ही ऐसे बाबा के तौर पर जानते होंगे, जो एक बड़े बिजनेसमैन भी हैं. रामदेव करीब 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबारी साम्राज्य खड़ा कर चुके हैं. लेकिन एक और बाबा हैं जो इस रेस में हैं. और वो हैं इन दिनों यौन शोषण का आरोप झेल रहे बाबा गुरमीत राम रहीम.
राम रहीम ने पिछले साल MSG ब्रांड के नाम से 150 से ज्यादा प्रोडक्ट लॉन्च किए थे. ये प्रॉडक्ट पहले चरण के तहत हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर के 200 स्टोर के जरिए लॉन्च किए गए. इन प्रॉडक्ट को इस्तेमाल करने वालों की संख्या भी कम नहीं है. पंजाब-हरियाणा में बाबा के तमाम अनुयायी MSG के प्रोडक्ट खरीदते हैं.
इसके अलावा आटा, देसी घी, मसाले, अचार, जैम, शहद, मिनरल वाटर और नूडल्स जैसे ऑर्गनिक प्रॉडक्ट मार्केट में उतारे हैं.
बाबा का बिजनेस सिर्फ कुछ सामनों तक ही सीमित नहीं है. डेरा सच्चा सौदा ट्रस्ट का एक मार्केट कॉप्लैक्स भी है, जिसमें दुकानों का नाम 'सच' से शुरू होता है. जैसे सच हार्डवेयर और सच मेडिकल स्टोर. इसके अलावा सिरसा के बड़े आश्रम में रेस्टोरेंट भी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,
खबरों की मानें तो राम रहीम इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर में भी हाथ आजमाने वाले हैं. बाबा राम रहीम खुद ही ब्रांड MSG के ब्रांड एम्बेस्डर हैं.
बाबा राम रहीम ने साल 2015 में 'एमएसजी- द मैसेंजर' से फिल्मों में कदम रखा था. हालांकि वो इस फिल्म को लेकर विवादों में फंस गए थे. विवाद के बावजूद उन्होंने 4 और फिल्में बनाईं. माना जाता है कि समर्थकों के बड़े हुजूम की बदौलत इन फिल्मों से उन्होंने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया.
ये भी पढ़ें:
गुरमीत राम रहीम पर फैसले को लेकर हाई अलर्ट पर हरियाणा और पंजाब
गुरमीत राम रहीम का विवादों से रहा है पुराना नाता,जानिए पूरा इतिहास
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)