advertisement
रेप के मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा के पंचकुला में हिंसा भड़क गई. हिंसा के बाद पहली बार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान आया है. खट्टर ने कहा कि पुलिस की गोली लगने से 30 लोगों की मौत हो गई है और करीब 200 लोग घायल हो गए हैं.
सीएम खट्टर हिंसा के बाद पंचकुला पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम किसी को भी कानून हाथ में लेने नहीं दे सकते. उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कानून तोड़ने वालों के साथ कोई सहानभूति नहीं होगी.
वहीं हिंसा को लेकर पूछे जाने पर सीएम खट्टर ने कहा, “हरियाणा सरकार ने पूरा इंतजाम कर रखा था, लेकिन भीड़ बहुत ज्यादा थी. हमने लोगों को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन डेरा समर्थक पैदल पंचकुला पहुंच गए थे.”
खट्टर ने कहा कि हमारे पुलिस और सुरक्षा बल अपने काम में लगे हैं और दिन-रात मोर्चा संभाले हुए हैं. हमने केंद्र से अतिरिक्त सुरक्षा बल मांगे थे.
वहीं इस पूरे मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी निंदा की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "हिंसा की घटना दुखद है. मैं हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं और सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं."
उन्होंने कहा,
साथ ही पीएम ने अधिकारियों से सामान्य स्थिति बहाल करने और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए दिन-रात जुट जाने की अपील की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)