Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाबा रे बाबा! ये है गुरमीत राम रहीम पर लगे आरोपों की पूरी लिस्ट

बाबा रे बाबा! ये है गुरमीत राम रहीम पर लगे आरोपों की पूरी लिस्ट

विवाद चाहे छोटा हो या बड़ा, बाबा रहीम से चिपका रहता है!

अभिनव भट्ट
भारत
Updated:
गुरमीत राम रहीम
i
गुरमीत राम रहीम
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

गुरमीत राम रहीम, एक नाम, जिसका इतिहास किसी रहस्य से कम नहीं है. उन्हें एक संत के रूप में देखा जाता है. समाजसेवा से लेकर फिल्मों में सुपर हीरो तक, वो सभी जगह नजर आ चुके हैं. उन्हें रंगीन कपड़े पहनने से लेकर लग्जरी गाड़ियों तक का शौक है. यही वजह है कि वो अपने सत्संग से कम, अपनी लाइफ स्टाइल को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं. इन्हीं चर्चाओं के बीच उनका विवादों से भी गहरा नाता रहा है.

उनके ऊपर हत्या, बलात्कार से लेकर जबरन नसबंदी कराने के आरोप है. हालांकि, गुरमीत राम रहीम आरोपों को अपने खिलाफ षड्यंत्र बताते हैं.

साध्वी से रेप मामले में दोषी

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम अपनी ही शिष्‍या से रेप करने के मामले में दोषी साबित हो चुके हैं. दरअसल, 2002 में दो महिला अनुयायियों की चिट्ठी पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को मिली, जिसमें डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया था.

इसके बाद हाई कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंपी. जांच 2007 में पूरी हुई और स्पेशल कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी गई. 2008 में राम रहीम के खिलाफ आरोप तय कर दिए गए और अब पंचकूला में विशेष अदालत अपना फैसला सुनाने वाली है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पत्रकार की हत्या का आरोप

सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और डेरा के पूर्व मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या के मामले में भी बाबा राम रहीम पर आरोप है. 4 अक्तूबर 2002 को सिरसा के ‘पूरा सच’ के संपादक रामचन्द्र छत्रपति को गोली मारी गई थी, जिनकी 21 नवंबर 2002 को दिल्ली के अस्पताल में मौत गई. इसके बाद जनवरी 2003 में हाई कोर्ट में छत्रपति के बेटे ने याचिका दायर कर सीबीआई जांच कराने की मांग की.

इस याचिका में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर हत्या कराए जाने का आरोप लगाया गया था. इसके बाद दिसंबर 2003 में डेरा के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जांच पर रोक लगाने की मांग की. लेकिन 2004 में सुप्रीम कोर्ट ने डेरा की याचिका को खारिज कर दिया.

गुरु गोबिंद सिंह जैसी वेशभूषा को लेकर विवाद

2007 में गुरमीत राम रहीम पर आरोप लगा था कि वो उसी तरह की पोशाक पहनते हैं, जिस तरह 10वें सिख गुरु गोबिंद सिंह पहना करते थे. दरअसल, उनकी एक तस्वीर अखबारों में छपी थी जिसे लेकर काफी विवाद हुआ. इसके बाद, सिखों ने गुरु गोबिंद सिंह की नकल किए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए. कई हिंसक घटनाएं भी हुईं.

हालांकि, गुरमीत राम रहीम ने सफाई में कहा था कि वो 1991 से ऐसे कपड़े पहन रहे हैं जो अकसर मुगल बादशाह पहना करते थे, गुरु गोबिंद सिंह नहीं.

बाबा पर गुरु गोबिंद सिंह जी जैसे कपड़े पहनने का आरोप(फोटो: Twitter)

साधुओं को नपुंसक बनाने का आरोप

डेरा प्रमुख पर 400 साधुओं को नपुंसक बनाने का मामला दर्ज है. डेरा सच्चा सौदा में साधु रहे हंसराज चौहान ने जुलाई 2012 में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.

याचिका में कहा गया था कि डेरा अस्पताल में डॉक्टरों की टीम साधुओं को नपुंसक बनाती है. इसके पीछे उन्हें वजह बताई जाती थी कि वो लोग प्रभु को महसूस कर सकेंगे.

निजी सेना को प्रशिक्षण का आरोप

डेरा प्रमुख पर आरोप है कि वो अपने आश्रम में निजी सेना को प्रशिक्षण भी देते रहते हैं. बाबा जब बाहर निकलते हैं तो उनके साथ कई अंगरक्षक भी दिखाई देते हैं. आरोप ये है कि 700 एकड़ के सिरसा वाले आश्रम में एक छोटी-मोटी सेना को भी तैयार किया गया है.

राम रहीम के दबाव में कीकू की गिरफ्तारी

जनवरी 2016 में कॉमेडियन कीकू शारदा को गुरमीत राम रहीम की नकल उतारने के आरोप में हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उनके समर्थकों ने कीकू के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज कराया था. कीकू ने अपने ट्वीट में इसके लिए माफी भी मांगी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Aug 2017,05:23 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT