Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुरमीत राम रहीम को फिर पैरोल,2 महीने के अंदर जेल से बाहर आया रेप-हत्या का दोषी

गुरमीत राम रहीम को फिर पैरोल,2 महीने के अंदर जेल से बाहर आया रेप-हत्या का दोषी

14 महीने में चौथी बार जेल से बाहर आया Gurmeet Ram Rahim.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>  गुरमीत राम रहीम फिर जेल से बाहर आया</p></div>
i

गुरमीत राम रहीम फिर जेल से बाहर आया

(फोटो: द क्विंट)

advertisement

रेप और हत्या का दोषी, जेल में सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) सिंह को एक बार पैरोल मिल गई है. रोहतक के सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिली है. पैरोल मिलने के बाद बलात्कारी बाबा जेल से बाहर आ गया है और उत्तरप्रदेश के बागपत में बरनावा डेरा आश्रम पहुंच गया है.

बता दें कि पिछली बार राम रहीम 15 अक्टूबर 2022 को 40 दिन की जेल से बाहर आया था और करीब 23 नवंबर को वापस सुनारिया जेल गया था. और अब करीब 55 दिन जेल में रहने के बाद पैरोल मिल गया.

फिलहाल राम रहीम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी चाक-चौबन्ध कर दी गयी है. डेरे के बाहर पुलिस का सख्त पहरा लगाया गया है.

खट्टर ने कहा- पैरोल अधिकार है

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राम रहीम को पैरोल मिलने पर कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. मनोहर लाल खट्टर ने कहा,

मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि राम रहीम को पैरोल मिली है, लेकिन अगर पैरोल मिली है तो कोई प्रक्रिया के अंतर्गत मिली होगी और उसमें उनका अधिकार होगा. मैं इसमें दखल नहीं दूंगा.

14 महीने में चौथी बार जेल से बाहर

बता दें कि साल 2022 में गुरमीत राम रहीम को करीब 90 दिनों की पैरोल मिली थी. इस दौरान उसने अपने आश्रम पर सत्संग का आयोजन किया साथ ही तीन गाने भी लॉन्च किए.

उम्रकैद की सजा काट रहे राम रहीम को साल 2022 में पहली बार 21 दिन की फरलो और 70 दिन की पैरोल मिली थी. बीते 13 अक्टूबर से 23 नवम्बर तक 2022 उन्हें 40 दिनों की पैरोल दी गयी थी और 15 अक्टूबर को राम रहीम बागपत के बरनावा में स्थित डेरा आश्रम पहुंचा था.

राम रहीम को साल 2022 में पहली बार फरलो तब मिला जब पंजाब का चुनाव था. इसके बाद जून में हरियाणा जेल विभाग ने 30 दिनों के लिए पैरोल दे दिया. तब 19 हरियाणा निकाय चुनाव था. और फिर 3 नवंबर को हरियाणा के आदमपुर विधानसभा में उपचुनाव था तब उससे ठीक पहले राम रहीम जेल से बाहर आया था.

राम रहीम की फरलो और पैरोल को लेकर सरकार विरोधियों के निशाने पर भी रही. ये महज 14 महीने में चौथी बार है कि जब बलात्कार का आरोपित बाबा राम रहीम जेल से बाहर आया है. हालांकि उनके अनुयायियों में काफी खुशी का भी माहौल है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुरमीत राम रहीम को पौरोल मिलने पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ट्वीट किया है, स्वाति मालीवाल ने लिखा,

बलात्कारी हत्यारे राम रहीम को एक बार फिर 40 दिन की पैरोल दे दी गयी है.... बेशर्मी की सारी हदें पार हो चुकी है. देशवासी अपनी बेटियों को बचाये, बलात्कारी आजाद घूमेंगे.

इस बार सिरसा डेरे में 25 जनवरी को दूसरे गद्दीनशीन संत सतनाम सिंह का जन्म दिवस है. राम रहीम ने सिरसा में इस समारोह में शामिल होने के लिए पैरोल मांगी है.

राम रहीम के सत्संग में बीजेपी नेता हुए थे शामिल

8 अक्टूबर 2022 को गुरमीत राम रहीम ने उत्तर प्रदेश के बागपत से एक 'वर्चुअल सत्संग' किया था. कथित सत्संग में बीजेपी नेत्री और करनाल की मेयर रेणु बाला गुप्ता ने गुरमीत राम रहीम को 'पिताजी' कहकर बुलाया था. कहा था आशीर्वाद दीजिए. यही नहीं हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा भी राम रहीम का आशीर्वाद लेने पहुंच गए थे. इसके अलावा करनाल के बीजेपी जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, डिप्टी मेयर नवीन कुमार और सीनियर डिप्टी मेयर राजेश कुमार भी शामिल हुए थे.

बता दें कि साल 2017 में गुरमीत सिंह राम रहीम को पंचकूला के स्पेशल CBI कोर्ट ने 20 साल जेल की सजा सुनायी थी. राम रहीम सिरसा के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में सेविकाओं के साथ बलात्कार का दोषी पाया गया था. साथ ही पत्रकार राम चंद्र छत्रपति और डेरा सच्चा सौदा के मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या का दोषी भी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT