Home News India प्रकाश पर्व पर जगमग हुए गुरुद्वारे,पाक में भी मना जश्न,15 तस्वीरें
प्रकाश पर्व पर जगमग हुए गुरुद्वारे,पाक में भी मना जश्न,15 तस्वीरें
देशभर में इस तरह मनाया गया प्रकाश पर्व और कार्तिक पूर्णिमा
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
स्वर्ण मंदिर, अमृतसर
(फोटो: पीटीआई)
✕
advertisement
कार्तिक पूर्णिमा के दिन दुनियाभर में सिख समुदाय सिख गुरु, नानक देव की 550वीं जयंती मना रहे हैं. इसे प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन का सिख समुदाय में खास महत्व होता है. इस मौके पर देशभर के सभी गुरुद्वारों को खास सजाया गया है.
वहीं, पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे में प्रकाश पर्व की तस्वीरें सामने आई हैं. ननकाना साहिब में ही गुरु नानक का जन्म गुआ था. देश में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर कई श्रद्धालुओं ने देश की पवित्र नदियों में डुबकी लगाई.
गुरु नानक देव जी की हर जयंती पर प्रकाश पर्व मनाया जाता है, लेकिन इस बार काफी कुछ खास है. इस साल गुरु नानक की 550वीं जयंती मनाई जा रही है, जिसे पिछले सालों के मुकाबले काफी भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. देशभर के गुरुद्वारों में अलग-अलग कार्यक्रम रखे गए हैं.
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में गुरु पर्व पर मोमबत्ती जलाती एक बच्चीअमृतसर का हरिमंदिर साहिब, यानी स्वर्ण मंदिरदर्शन के लिए स्वर्ण मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती पर प्रसाद बनाती महिलाएंबीकानेर में एक गुरुद्वारे में प्रसाद बनातीं बीजेपी विधायक सिद्धी कुमारी पाकिस्तान में कुछ इस तरह सजा गुरुद्वारा नानका साहिबगुरुद्वारा नानका साहिब में प्रसाद लेते श्रद्धालुश्रीनगर में एक गुरुद्वारे में बर्फ से खेलते बच्चेगुरु पर्व पर कुछ इस तरह रौनक हुआ अमृतसर का स्वर्ण मंदिरगुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के मौके पर कुछ इस तरह सजाया गया नई दिल्ली का गुरुद्वारा रकब गंज साहिबकार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पटना में गंगा तट का नजारा(फोटो: PTI)कार्तिक पूर्णिमा पर वाराणसी में गंगा में में डुबकी लगाते श्रद्धालूबिहार के सारण में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हाथी को नहलाता महावतवाराणसी में कार्तिक पूर्णिमा पर लोगों ने की पूजा
गुरु नानक जयंती के दिन गुरु नानक देव के जीवन की दी गई शिक्षाओं को स्मरण किया जाता है. इस दिन देशभर में जगह-जगह सभाएं, लंगर और कीर्तन का आयोजन किया जाता है.