Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 5 की मौत- 40 से अधिक घायल

गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 5 की मौत- 40 से अधिक घायल

पटरी से उतरने के बाद कम से कम चार-पांच डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बंगाल में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतरी</p></div>
i

बंगाल में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतरी

null

advertisement

गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस गुरुवार, 13 जनवरी की शाम करीब 5 बजे उत्तर बंगाल के मोयनागुरी में पटरी से उतर गई. पटरी से उतरने के बाद कम से कम चार से पांच डिब्बे उलट गए. खबर लिखे जाने तक 5 लोगों की मौत की खबर है जबकि 40 से अधिक घायल हो चुके हैं. ट्रेन पटना से आ रही थी और यह हिस्सा नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के अंतर्गत आता है. अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हादसे की तस्वीरें

मृतक-घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान

भारतीय रेलवे ने हादसे में मारे गए लोगों को 5 लाख,भीर रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों के लिए 25,000 रुपये मुआवजे की घोषणा की है.

जलपाईगुड़ी के जिला मजिस्ट्रेट मौमिता गोदारा बसु ने जानकारी दी है कि “अब तक, हमने तीन शव बरामद किए हैं. 12 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. आस-पास के सभी अस्पतालों को तैयार रहने के लिए कहा गया है"

वहीं हादसे पर दुख जताते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, मैंने पीएम मोदी से बात की है और उन्हें बचाव कार्यों से अवगत कराया है. मैं व्यक्तिगत रूप से त्वरित बचाव कार्यों के लिए स्थिति की निगरानी कर रहा हूं. मैं कल सुबह साइट पर पहुंच रहा हूं. हमारा फोकस रेस्क्यू पर है. दुर्घटना की गहराई से और हर पहलू पर जांच होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Jan 2022,06:43 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT