advertisement
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकवादी समूहों के खिलाफ अपने ‘‘दिखावटी’’ कदमों से अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आंखों को धूल झोंकने की कोशिश कर रहा है. विदेश मंत्रालय की ओर से यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आयी है जब पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने मुम्बई आतंकवादी हमलों के साजिशकर्ता हाफिज सईद और उसके 12 नजदीकी सहयोगियों के खिलाफ 23 मामलों में ‘‘आतंकवाद के वित्तपोषण’’ के लिए मामला दर्ज किया है.
पाकिस्तान की ओर से यह दावा ऐसे समय किया गया है जब पाकिस्तान पर इसके लिए वैश्चिक दबाव बढ़ रहा है कि वह भारत में आतंकी हमले करने वाले आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘पाकिस्तान आतंकवादी समूहों के खिलाफ कदम उठाने के नाम पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास कर रहा है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी समूहों के खिलाफ दिखावटी कदमों के झांसे में नहीं आना चाहिए.’’
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी सरगना हाफिज सईद और उसके 12 सहयोगियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पाकिस्तान पुलिस ने कहा है कि जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद के खिलाफ टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के कई मामलों को लेकर केस दर्ज किया गया है.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) ने बुधवार को जमात-उद-दावा (JuD) के 13 नेताओं के खिलाफ 23 FIR दर्ज कीं हैं, जिसमें हाफिज सईद समेत पंजाब प्रांत के विभिन्न शहरों में टेरर फंडिंग के आरोप शामिल हैं.
यह पूछे जाने पर कि एफआईआर में नामजद होने के बावजूद CTD ने हाफिज सईद और अन्य को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया? इस पर नकवी ने कहा, "पहले तो प्राथमिकी एक संदिग्ध के खिलाफ दर्ज की जाती है और फिर उसे गिरफ्तार किया जाता है. एफआईआर में सईद और अन्य नामजद हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया गया."
इससे पहले, उन्होंने कहा कि पुलिस ने टेरर फंडिंग पर प्रतिबंधित संगठनों के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं. उन्हें आतंकवाद विरोधी अदालतों ने कैद की सजा सुनाई है. इसलिए इन आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
इमरान खान सरकार के एक सूत्र ने बताया कि पंजाब पुलिस सईद पर हाथ डालने के लिए "ऊपर" से आदेश मिलने का इंतजार कर रही है.
सूत्र ने कहा, "सईद लाहौर के जौहर टाउन में अपने आवास पर मौजूद है और पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके आवास पर छापा मारने के लिए सरकार से हरी झंडी का इंतजार कर रही है."
सूत्र ने आगे कहा कि यह संभावना है कि सईद को इस सप्ताह गिरफ्तार किया जा सकता है क्योंकि इमरान खान सरकार फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के जरिए टेरर फंडिंग पर लगाम कसने की तैयारी में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)