Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 ‘हमारे बारह’ को बॉम्बे HC से मिली रिलीज की अनुमति, फिल्म को लेकर विवाद क्या, यहां समझें

‘हमारे बारह’ को बॉम्बे HC से मिली रिलीज की अनुमति, फिल्म को लेकर विवाद क्या, यहां समझें

निर्माताओं ने खुद से ही अपनी फिल्म से दो डायलॉग हटाने पर सहमति जताई, जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म को रिलीज करने को अनुमति दे दी.

नोमान अहमद खान
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>विवादों के बीच ‘हमारे बारह’ फिल्म का ट्रेलर, कोर्ट ने दी रिलीज करने की अनुमति  </p></div>
i

विवादों के बीच ‘हमारे बारह’ फिल्म का ट्रेलर, कोर्ट ने दी रिलीज करने की अनुमति

IMDb 

advertisement

अन्नू कपूर (Annu Kapoor) की फिल्म "हमारे बारह" को लेकर विवाद सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म 'हमारे बारह' को रिलीज करने की अनुमति दे दी है क्योंकि निर्माताओं ने खुद से ही अपनी फिल्म से दो डायलॉग हटाने पर सहमति जताई है. इसलिए कोर्ट ने फिल्म को 7 जून को ही रिलीज करने की अनुमति दे दी है.

बॉम्बे हाई कोर्ट ने अन्नू कपूर की आने वाली फिल्म "हमारे बारह" की रिलीज पर 14 जून तक पुणे के अजहर तंबोली की याचिका के बाद रोक लगा दी थी.

बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 30 मई की शाम को रिलीज किया गया था. लेकिन इसे 24 घंटों के अंदर ही हटा दिया गया था. और ‘हमारे बारह’ फिल्म आज के दिन यानि 7 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन बढ़ते विवाद के बाद मामला कोर्ट मे चला गया और और रिलीज की तारीख 14 जून तक के लिए टाल दी गई थी. लेकिन फिर से कोर्ट ने 7 जून के दिन ही फिल्म को रिलीज करने की इजाजत दे दी है.

क्यों उठी  फिल्म को बैन करने की मांग ?

फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसे बैन करने की मांग उठ रही है. यह फिल्म जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर आधारित है, फिल्म के ट्रेलर में कुछ दृश्यों और डॉयलॉग को लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जताई है. आलोचकों का आरोप है कि फिल्म में मुस्लिम समुदाय को गलत तरीके से पेश किया गया है और वहीं कुरान की आयत और हदीस को गलत तरीके से पेश करके दिखाया गया है. कई लोगों ने फिल्म को इस्लामोफोबिक बताते हुए इसे बैन करने की मांग की है.  

 आरोप पर क्या बोले अन्नू कपूर?

ANI बात करते हुए अभिनेता अन्नू कपूर फिल्म पर लगे आरोपों का को खारिज करते हुए कहते हैं कि "किसी ने भी फिल्म नहीं देखी है, लेकिन हमारे कलाकारों को जान से मारने की धमकियां, गालियां और आलोचना मिल रही है...फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है...लोकतंत्र में विरोध करना एक अधिकार है, लेकिन जान से मारने और बलात्कार की धमकियां देना अस्वीकार्य है.  इसके लिए सजा होनी चाहिए...पहले फिल्म देखो और फिर अपनी राय बनाओ...फिल्म मातृत्व, जनसंख्या के बारे में बात करती है. "

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिल्म के पोस्टर रिलीज के बाद से ही विवाद

अन्नू कपूर ने 5 अगस्त को अपनी आगामी फिल्म "हमारे बारह" की घोषणा की थी और फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी किया था. पोस्टर में अन्नू कपूर और बाकी कलाकारों को दिखाया गया है. ऐसा लगता है कि अन्नू एक मुस्लिम परिवार के मुखिया का किरदार निभा रहे हैं, जिनके 11 बच्चे हैं और उनकी पत्नी फिर से गर्भवती है. पोस्टर रिलीज के समय भी सोशल मीडिया पर एक वर्ग ने इस पोस्टर की आलोचना की थी और इसे 'निराधार इस्लामोफोबिया' और मुसलमानों को 'जनसंख्या विस्फोट का कारण' दिखाने वाला बताया था.

वहीं पहले इसका नाम ‘हम दो हमारे बारह’ रखा गया था लेकिन CBFC के निर्देश के बाद इस फिल्म का नाम सिर्फ ‘हमारे बारह’ रखा गया.

फिल्म 'हमारे बारह' के बारे में

फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि अन्नू कपूर मंजूर अली खान संजारी नाम के एक निर्दयी पति हैं और उसके 12 बच्चे हैं. अन्नू कपूर के किरदार की पत्नी एक बार फिर प्रेग्नेंट हो जती है, प्रेग्नेंसी में मुश्किल के चलते डॉक्टर कहते हैं कि एबॉर्शन जरूरी है, लेकिन अन्नू कपूर का किरदार इसे अपने धर्म के खिलाफ मानता है. वहीं फिर उनकी बेटी अलफिया अपने पिता को अदालत में ले जाती है ताकि उसकी मां को, जो जोखिमपूर्ण गर्भावस्था से गुजर रही है, एबॉर्शन कराने का अधिकार मिल सके ताकि उसकी जान बचाई जा सके.

इससे पहले भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ (2022) से लेकर ‘द केरल स्टोरी’ (2023) , की फिल्मों पर भी दुष्प्रचार, नफरत भरे भाषण और गलत सूचना फैलाने का आरोप था. लेकिन इसके बाद भी ये फिल्में बड़े परदे पर दिखाई गईं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Jun 2024,01:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT