Home News India Hansika-Sohael ने लिए सात फेरे.. तस्वीरों में देखें- शादी की रस्में
Hansika-Sohael ने लिए सात फेरे.. तस्वीरों में देखें- शादी की रस्में
Hansika Motwani-Sohael wedding: गुरुवार को राजस्थान में शुरूहुईं थी प्री-वेडिंग की रस्में.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया 4 दिसंबर को दोनों शादी के पवित्रबंधन में बंध गए.
फोटोः ट्विटर
✕
advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) और सोहेल कथूरिया (Sohael Khaturiya) ने 4 दिसंबर को शादी रचाई. कपल ने सिंधी रीति रिवाज से जयपुर के 450 साल पुराने मुंडोता फोर्ट में शादी की रश्में निभाई. शादी की कुछ इनसाइड वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दोनों शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं.
हंसिका मोटवानी ट्रडिशनल लाल लहंगे में नजर आ आई. जबकि सोहेल कथूरिया गोल्डन रंग की शेरवानी में थे.
फोटोः ट्विटर
अपने दोस्तों के साथ हंसिका
फोटोः ट्विटर
राजस्थान में गुरुवार को प्री-वेडिंग रस्में शुरू हुईं. जिसके बाद अगले दिन मेहंदी रस्म के बाद सूफी नाइट हुई. 3 दिसबंर को पोलो मैच का आयोजन किया गया था. इस दौरान पिंक और सफेद व्हाइट कलर की थीम रखी गई थी. हंसिका और सोहेल व्हाइट आउटफिट में नजर आए.
फोटोः इंस्टाग्राम
पोलो मैच के बाद कपल ने जमकर डांस किया.
फोटोः इंस्टाग्राम
3 दिसंबर की रात संगीत सेरेमनी की रस्में पूरी हुईं.
फोटोः इंस्टाग्राम
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मेंहदी की रात हंसिका ने अपने हाथों पर सोहेल के नाम की मेहंदी लगवाई. इस दौरान हंसिका लाल और पीले रंग के ऑउटफिट में नजर आईं. वहीं ऑउटफिट के साथ उसने झुमके कैरी किए थे.
फोटोः इंस्टाग्राम
प्री-वेडिंग के दौरान कपल की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जहां कपल लाल आउटफिट में नजर आ रहे हैं.
फोटोः इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया अपने हल्दी समारोह में
फोटोः इंस्टाग्राम
हंसिका मोटवानी और मंगेतर सोहेल कथुरिया का एक साथ सूफी नाइट का आयोजन किया गया था. इस दौरान हंसिका दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आई. हंसिका ने गोल्डन कलर का एम्ब्रॉयडर्ड शरारा सूट पहना.
फोटोः इंस्टाग्राम
सोहेल ने पिछले महीने ही हंसिका मोटवानी को एफिल टावर के सामने प्रपोज किया था. जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
फोटोः इंस्टाग्राम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)