advertisement
आज देशभर में विजयदशमी यानी कि दशहरा (Dussehra 2021) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक के सितारों ने देशवासियों को बधाई दी है.
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्विटर पर देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा, "विजया दशमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई. दशहरा, बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. यह त्योहार हमें नैतिकता, भलाई और सदाचार के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देता है. मेरी शुभकामना है कि यह पर्व देशवासियों के जीवन में समृद्धि व प्रसन्नता का संचार करे."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को विजयदशमी की बधाई दी.
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने सभी को दशहरा की शुभकामनाएं दीं.
नवरात्रि के त्योहार के बाद देशभर में आज दशहरा की धूम है. इस मौके पर कई जगहों पर रावण दहन भी किया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)