Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दशहरा पर बोले PM मोदी- ‘इस दिवाली बेटियों को सम्मानित करना चाहिए’

दशहरा पर बोले PM मोदी- ‘इस दिवाली बेटियों को सम्मानित करना चाहिए’

देशभर में दशहरे की धूम देखी जा रही है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
देशभर में दशहरे की धूम देखी जा रही है.
i
देशभर में दशहरे की धूम देखी जा रही है.
(फोटो: PTI)

advertisement

आज देशभर में दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका में एक दशहरा समारोह में संबोधित किया. उन्होंने कहा, " मैं अपने सभी नागरिकों से आग्रह करता हूं कि चलिए ऊर्जा, जल और देश के संसाधनों को संरक्षित करने और खाने को बर्बाद नहीं करने का संकल्प लेते हैं."

दशहरा के मौके पर शुभकामनाएं देने का दौर जारी है. इस लाइव ब्‍लॉग में आप नवरात्र‍ि के समापन और दशहरा के उत्‍सव से जुड़ा अपडेट देख सकते हैं.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दीं विजयादशमी की शुभकामनाएं

Dussehra 2019: बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक

दशहरा देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. मान्यता है कि आज ही के दिन भगवान राम ने रावण का वध कर जीत हासिल की थी. इस तरह अधर्म पर धर्म की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी, इसलिए इसे विजयादशमी भी कहा जाता है. हर साल की तरह इस साल भी देशभर में दशहरे को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं

भागवत ने लिया 'RSS पथ संचालन मार्च' में हिस्सा

महाराष्ट्र: विजयादशमी के मौके पर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में 'RSS पथ संचालन मार्च' में हिस्सा लिया.

'RSS पथ संचालन मार्च' में पहुंचे गडकरी और वीके सिंह

महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह ने नागपुर में 'RSS पथ संचालन मार्च' में हिस्सा लिया.

तस्वीरें: विजयादशमी के मौके पर नागपुर में 'RSS पथ संचालन मार्च'

कांग्रेस ने देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं

BJP ने देशवासियों को दीं विजयादशमी की शुभकामनाएं

Dussehra 2019: कानपुर के दशानन मंदिर से तस्वीरें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दीं

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं

ये भी देखें: साहिबान, मेहरबान, कदरदान, क्या कभी देखी है उर्दू में रामलीला?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दशहरे की शुभकामनाएं दीं

Dussehra 2019: पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में दिख रही 'सिंदूर खेला' की धूम

(फोटो: ANI)

Dussehra 2019: दिल्‍ली के चितरंजन पार्क में 'सिंदूर खेला' में शिरकत करतीं महिलाएं

(फोटो: ANI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विजयादशमी के मौके पर CM येदियुरप्‍पा ने की पूजा-अर्चना

(फोटो: ANI)

Dussehra 2019: मैसूर शाही परिवार के वंशज ने की पूजा-अर्चना

कर्नाटक : मैसूर शाही परिवार के वंशज वाडुवीर कृष्‍णदत्त चामराजा वाडुयार ने दशहरे पर की पूजा-अर्चना.

(फोटो: ANI)

कर्नाटक: दशहरे पर मैसूर प्‍लेस में पारंपरिक कला का प्रदर्शन

(फोटो: ANI)

दशहरे के मौके पर भोपाल पुलिस ने की 'शस्त्र पूजा'

मध्य प्रदेश: भोपाल पुलिस ने दशहरे के मौके पर नेहरू नगर पुलिस लाइन्स में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 'शस्त्र पूजा' की.

मोदी दशहरा समारोह में शमिल होने मेट्रो की सवारी करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका में रावण दहन स्थल तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो में यात्रा कर सकते हैं. मोदी रावण दहन के लिए द्वारका राम लीला मैदान पहुंचने के लिए द्वारका सेक्टर-1 मेट्रो स्टेशन से दिल्ली मेट्रो की सवारी कर सकते हैं.

दशहरा के मौके पर, बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर रावण का पुतला दहन किया जाता है. श्री रामलीला सोसायटी द्वारका में हर साल दशहरा समारोह आयोजित करती है.

दिल्ली: द्वारका सेक्टर-10 में राम लीला मैदान में पहुंचे पीएम मोदी

(फोटो: ANI)

दिल्ली: DDA ग्राउंड में संबोधित कर रहे हैं PM मोदी

Dussehra 2019: दिल्ली के DDA ग्राउंड में पीएम मोदी ने कहा-

  • हम बदलाव को निरंतर स्वीकार करने वाले लोग हैं
  • इस दिवाली हमें बेटियों का सम्मानित करना चाहिए
  • हमारी बेटियां ही लक्ष्मी का रूप होती हैं
  • हम सब को देश की भलाई के लिए एक संकल्प लेना चाहिए
  • हम सबको प्लास्टिक से मुक्ति के लिए कोशिश करनी चाहिए

दिल्ली में पीएम मोदी ने 107 फीट ऊंचे रावण का दहन किया

दिल्ली की लव कुश राम लीला में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

(फोटो: ANI)

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह दिल्ली के एक दशहरा समारोह में

(फोटो: ANI)

दशहरे के कार्यक्रम में पहुंची सोनिया गांधी, 'राम-लक्ष्मण को किया टीका'

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस नेता दय प्रकाश अग्रवाल दिल्ली में एक दशहरे के कार्यक्रम में पहुंचे.

महाराष्ट्र में शिवसेना की दशहरा रैली को संबोधित कर रहे हैं उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के दादर में उद्धव ठाकरे शिवसेना की दशहरा रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस मौके पर ठाकरे ने कहा, दादर में शिवाजी पार्क पर चलने वाला 'दशहरा मेला' हमेशा शिवसेना के लिए खास होता है. उन्होंने कहा, शिवसेना की स्थापना के बाद शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे ने सबसे पहले दशहरा रैली का आयोजन किया था.

शिवसेना की दशहरा रैली में बोले उद्धव ठाकरे-

  • एक महीने में हम दो विजयादशमी मनाएंगे. एक विजयादशमी आज और दूसरी विजय दशमी 24 तारीख को चुनाव परिणाम वाले दिन.
  • प्रधानमंत्री ने कहा राम मंदिर पर बयान न दें, कोर्ट में केस है. लेकिन हमारी मांग है कि विशेष कानून बनाया जाए, अयोध्या में राम मंदिर बनाया जाए.
  • राम मंदिर पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. राम मंदिर बनाने का वादा पूरा होना चाहिए.
  • शिवाजी महाराज की सेना में महाराष्ट्र के मुसलमान और दूसरे सभी धर्मों के लोगों ने दिल्ली के शासकों का तखत हिला दिया था.
  • शिवसेना मुसलमानों का भी स्वागत करती है. शिवसेना मुस्लिम आरक्षण और धनगर आरक्षण की पक्षधर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Oct 2019,07:29 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT