Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंजाब: विधानसभा चुनाव से पहले BJP में शामिल होने की बात पर क्या बोले हरभजन सिंह?

पंजाब: विधानसभा चुनाव से पहले BJP में शामिल होने की बात पर क्या बोले हरभजन सिंह?

बीजेपी में शामिल होने की खबर पर आया हरभजन सिंह का जवाब

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>हरभजन सिंह</p></div>
i

हरभजन सिंह

(Photo:Instagram/harbhajan3)

advertisement

पंजाब (Punjab) में आने वाले वक्त में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इस वजह से पूरे राज्य में चुनावी माहौल बना हुआ है. सभी राजनीतिक दल सत्ता में आने की पुरजोर कोशिश में लगे नजर आ रहे हैं.

इस बीच सोशल मीडिया पर कई अफवाहें भी फैल रही हैं, जिसकी चपेट में क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी आ गए.

सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह बीजेपी में शामिल होकर चुनाव लड़ सकते हैं.

हरभजन सिंह ने दिया जवाब

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे पर खुद हरभजन सिंह ने जवाब दिया है.

हरभजन सिंह ने एक यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इस खबर को फर्जी बताया.

दरअसल DelhiCrown नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया था कि सूत्रों के मुताबिक पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले हरभजन सिंह और युवराज सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. जिसपर हरभजन सिंह ने कहा कि यह एक फेक न्यूज है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हरभजन सिंह पिछले कई सालों से भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और अपने शानदार प्रदर्शन के लिए पहचाने जाते हैं.

कुछ साल पहले हरभजन सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर मुझे किसी राजनीतिक दल के द्वारा ऑफर दिया जाएगा तो, जरूर सोचूंगा क्योंकि मैं पंजाब के लोगों के लिए कुछ करना चाहता हूं.

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब उनके बारे में ऐसी अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं. इसके पहले भी उनके बारें में ऐसी बातें हो चुकी हैं.

पंजाब के पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ये सुर्खियां बनी थीं कि हरभजन सिंह कांग्रेस का दामन थामने वाले हैं और उन्हें जालंधर की विधानसभा सीट से टिकट मिल सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT