advertisement
कोरोना संकट के बीच इकनॉमी को खोलने के लिए सरकार धीरे-धीरे राहत देती जा रही है लेकिन अभी तक इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू नहीं हो सकी हैं. कई लोग जो दूसरे देशों में फंसे हैं वो इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स कब से शुरू होंगी.
सिविल एविएशन मिनिस्टर ने ये भी बताया कि आने वाले दिनों में 'वंदे भारत मिशन' के तहत 700 प्राइवेट फ्लाइट्स और 300 एयर इंडिया फ्लाइट्स शामिल की जाएंगी. घरेलू विमान उड़ानों के बारे में मंत्री ने बताया कि अभी एविएशन सेक्टर का 33% हिस्सा चालू हो चुका है. जब ये 50% हो जाएगा तो इसके बाद और भी रूट, फ्लाइट्स एड किए जाएंगे.
हरदीप पुरी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से "दुनिया के ज्यादातर देशों में सिर्फ 10% अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का ऑपरेशन हो रहा है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्यों कि ज्यादातर देश सिर्फ अपने देश के नागरिकों को ही यात्रा करने की इजातत दे रहे हैं. वहीं कई देशों ने क्वॉरंटीन और आइसोलेशन के प्रतिबंध लगाकर रखे हुए हैं."
एयर इंडिया के प्राइवेटाइजेशन के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा- "मैं एयर इंडिया के विनिवेश को लेकर जितना उत्साहित अभी हूं पहले कभी नहीं रहा. एयर इंडिया फर्स्ट क्लास एसेट है. चाहे वो वुहान से लोगों को वापस लाना हो, एयर इंडिया हर काम में आगे रहती है"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)