advertisement
हैरत की बात है कि 2014 में प्रधानमंत्री मोदी का चुनावी कैंपेन संभालने वाले प्रशांत किशोर को पहचानने से इंकार कर दिया. उस समय मोदी के तेज-तर्रार कैंपेन का श्रेय किशोर की टीम को दिया जाता था.
इस बार आम आदमी पार्टी (आप) ने विधानसभा चुनाव में जेडीयू नेता और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के फर्म आईपैक की सेवा लेने का फैसला किया है.
जब इसको लेकर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने मीडियाकर्मियों से सवाल पूछ दिया, 'कौन है ये प्रशांत किशोर?'
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी की 'प्रशांत किशोर कौन हैं? ’ टिप्पणी पर प्रशांत किशोर: वे एक वरिष्ठ मंत्री हैं, वे मेरे जैसे साधारण व्यक्ति को क्यों जानेंगे? दिल्ली में मेरे जैसे यूपी-बिहार से लाखों लोग रहते हैं और संघर्ष करते हैं? पुरी जी जैसे वरिष्ठ नेता इतने लोगों को कैसे जानेंगे?
बता दें दिल्ली में फरवरी में मतदान होना है. राज्य में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला है. पिछली बार हुए चुनावों में ''आप'' को 70 में से 67 सीटों पर जीत मिली थी और अरविंद केजरीवाल दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने में कामयाब रहे थे.
पढ़ें ये भी: पूर्व लोकसभा महासचिव कश्यप ने दी थी चेतावनी- CAA में न जोड़ें धर्म
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)