Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 दरभंगा एयरपोर्ट से नवंबर में शुरू होगी उड़ान सेवा: हरदीप सिंह पुरी

दरभंगा एयरपोर्ट से नवंबर में शुरू होगी उड़ान सेवा: हरदीप सिंह पुरी

हवाईअड्डा निर्माण का अधिकांश काम लगभग पूरा हो चुका है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
हवाईअड्डा निर्माण का अधिकांश काम लगभग पूरा हो चुका है
i
हवाईअड्डा निर्माण का अधिकांश काम लगभग पूरा हो चुका है
(प्रतीकात्मक फोटो: PTI) 

advertisement

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 12 सितंबर को कहा कि दरभंगा हवाईअड्डा निर्माण का अधिकांश काम लगभग पूरा हो चुका है. छठ पूजा के शुभ त्योहार से पहले यानी नवंबर के पहले सप्ताह में यहां से विमानों का संचालन शुरू हो जाएगा. पुरी ने दरभंगा हवाईअड्डा पहुंचकर निर्माण कार्यो की समीक्षा की. उन्होंने कहा, "दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए दैनिक उड़ानों की एडवांस बुकिंग सितंबर के अंत तक शुरू हो जाएगी. छठ त्योहार से पहले, नवंबर के पहले सप्ताह में उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा."

उन्होंने कहा कि यह उत्तर बिहार के 22 जिलों के लिए वरदान साबित होगा. विमानों के आगमन और प्रस्थान हॉल, चेक-इन सुविधा, कन्वेयर बेल्ट आदि पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं, जो भी अन्य कार्य बाकी बचे हैं, वे अक्टूबर तक पूरा कर लिए जाएंगे.

इससे पहले, उन्होंने हवाईअड्डा निर्माण कार्यो की समीक्षा की. इस दौरान उनके साथ विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को भी निर्माण कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए.

इस मौके पर दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर, दरभंगा के जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम. और स्थानीय विधायक भी मौजूद थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT