Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दूसरी जाति की लड़की से प्यार करने पर दलित को जिंदा जलाया, 3 अरेस्ट

दूसरी जाति की लड़की से प्यार करने पर दलित को जिंदा जलाया, 3 अरेस्ट

लड़की के परिवार के दो सदस्यों समेत कुल पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
लड़की के परिवार के दो सदस्यों समेत कुल पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज
i
लड़की के परिवार के दो सदस्यों समेत कुल पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज
(फोटो: Quint Hindi)

advertisement

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक दलित युवक को सिर्फ इसलिए जिंदा जला दिया गया क्योंकि उसने ऊंची जाति की लड़की से प्यार किया. लोगों ने युवक को उसकी प्रेमिका के साथ देखकर उसे पकड़ लिया और पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया. युवक की मौत के बाद उसकी मां ने भी सदमे में आकर दम तोड़ दिया. यह दिल दहला देने वाली घटना हरदोई जिले के भदेसा इलाके में हुई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार का बयान दर्ज किया. अब पुलिस का कहना है कि तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है और कुल 5 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. बाकी दो अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

घटना के बाद पुलिस ने बताया था कि अभेषेक उर्फ मोनू नाम के युवक को कुछ लोगों ने पकड़कर पीटा. जिसके बाद उसे एक घर में बंधक बना दिया गया. बंधक बनाए जाने के बाद लोगों ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग की लपटों में कैद युवक की चीखें सुनकर आस-पास के लोग वहां आ गए. किसी तरह लोगों ने आग बुझाई और युवक को अस्पताल ले गए. लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक का गांव की एक लड़की के साथ प्रेम संबंध था, जिसे मिलने के लिए वो गांव आया था. लेकिन तभी लोगों ने दोनों को साथ देख लिया और इस घटना को अंजाम दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें लड़की के परिवार के दो सदस्य भी शामिल हैं. बाकी तीन पड़ोसी बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है. बाकी दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

कांग्रेस ने उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश में अपराध के इस मामले पर कांग्रेस ने भी सवाल खड़े किए और यूपी सरकार को घेरने की कोशिश की. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा,

"भाजपा राज में एक और दलित को जिंदा जलाया- अमानवीय व शर्मनाक! उत्तर प्रदेश में राजनीतिक मकसद हासिल करने के लिये सामाजिक ताने-बने पर प्रहार हो रहा है. राजनैतिक रोटियां सेंकने वाली सत्ता पक्ष चुप है. उत्तर प्रदेश में ना महिलायें सुरक्षित ना दलित और ना पिछड़े!"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Sep 2019,09:44 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT