advertisement
उत्तराखंड के तीर्थक्षेत्र हरिद्वार में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है. लेकिन ये महोत्सव आम परिस्थितियों में नहीं हो रहा है बल्कि कोरोना वायरस की महामारी के बीच हो रहा है. ऐसे में सरकार ने इस कुंभ में शामिल होने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं. साथ ही में उत्तराखंड आपदा नियंत्रण विभाग ने हिदायत दी है कि जो भी इन नियमों का पालन नहीं करेगा उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
राज्य के मुख्य सचिव के मुताबिक कुंभ में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं को कुंभ मेला प्रशासन की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा. इसी पोर्टल पर 72 घंटे या उसके अंदर निकाली गई कोरोना वायरस RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट अपलोड करनी होगी. इसी के बाद प्रशासन की तरफ से ई-पास जारी होगा. बिना ई-पास के यात्रियों को एंट्री नहीं दी जाएगी.
प्रशासन ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि जो भी इन नियमों का पालन नहीं करेगा उन पर IPC की संगत धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
उत्तराखंड प्रशासन ने फैसला किया है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार कुंभ मेला का आयोजन 30 दिनों के लिए ही किया गया है. कुंभ मेला धार्मिक महत्व का विषय है और जिसमें आम तौर पर करोड़ों लोग एक स्थान पर जुटते हैं. कुंभ मेले का आयोजन 12 साल में चार बार होता है. ये आयोजन प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नाशिक में होते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)