Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कुंभ के दौरान कम से कम 1 लाख कोविड रिपोर्ट फेक दी गईं: रिपोर्ट 

कुंभ के दौरान कम से कम 1 लाख कोविड रिपोर्ट फेक दी गईं: रिपोर्ट 

Kumbh Mela हरिद्वार में 1 से 30 अप्रैल तक चला था

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Kumbh Mela हरिद्वार में 1 से 30 अप्रैल तक चला था
i
Kumbh Mela हरिद्वार में 1 से 30 अप्रैल तक चला था
(फोटो: @2021mahakumbh/ट्विटर)

advertisement

हरिद्वार जिला प्रशासन ने कुछ दिन पहले कुंभ मेले (kumbh mela) के दौरान फेक कोविड रिपोर्ट जारी करने के आरोपों में जांच का आदेश दिया था. प्राथमिक जांच से संकेत मिले थे कि निजी लैबों ने मेले के दौरान चार लाख टेस्ट में से बड़ी संख्या में कोविड रिपोर्ट (covid test report) फेक जारी की थीं. अब इस मामले में विस्तृत जांच से पता चला है कि कम से कम एक लाख टेस्ट रिपोर्ट एक निजी एजेंसी ने फेक बनाई थीं.

टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) ने 1600 पन्नों की इस रिपोर्ट को देखा है. TOI की रिपोर्ट बताती है कि एक मामले में सिंगल फोन नंबर से 50 ज्यादा लोगों को रजिस्टर किया गया था.

ऐसे ही एक एंटीजन किट से 700 सैंपल टेस्ट किए गए, जबकि इस किट का एक एक्सक्लूसिव नंबर होता है और ये एक बार ही इस्तेमाल करनी होती है.   

हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट सी रविशंकर ने कहा है कि वो मामले की जांच कर रहे हैं और सभी एजेंसियों का बकाया पेमेंट अगले आदेश तक रोक दिया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जांच में क्या पता चला?

जांच का हिस्सा रहे एक अधिकारी ने TOI से कहा, "पता और नाम काल्पनिक थे. हरिद्वार के 'घर नंबर 5' से लगभग 530 सैंपल लिए गए.' क्या एक घर में 500 से ज्यादा लोगों का रहना संभव है?"

अधिकारी ने बताया कि फोन नंबर भी फेक थे और दिए गए नंबरों का इस्तेमाल कानपुर, मुंबई, अहमदाबाद जैसी 18 जगहों के निवासी कर रहे थे.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, एजेंसी ने किन 200 सैंपल कलेक्ट करने वालों को काम पर रखा थाम, उनमें से कई राजस्थान के छात्र और डेटा एंट्री ऑपरेटर थे जो कभी हरिद्वार गए ही नहीं.  

अधिकारियों का कहना है कि 'ये सिर्फ शुरुआत है' क्योंकि राज्य सरकार ने सैंपल इकट्ठा करने वाली ऐसी आठ एजेंसियों को काम पर रखा था. हाई कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को कुंभ मेले के दौरान रोजाना कम से कम 50,000 टेस्ट करने के निर्देश दिए थे. मेला हरिद्वार में 1 से 30 अप्रैल तक चला था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Jun 2021,11:20 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT