Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंजाब कांग्रेस में संकट के बीच हरीश रावत छोड़ना चाहते हैं प्रदेश इंचार्ज का पद

पंजाब कांग्रेस में संकट के बीच हरीश रावत छोड़ना चाहते हैं प्रदेश इंचार्ज का पद

हालांकि Harish Rawat ने कहा कि पार्टी जो भी निर्देश देगी वो उसे मानेंगे

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>हालांकि Harish Rawat ने कहा कि पार्टी जो भी निर्देश देगी वो उसे मानेंगे</p></div>
i

हालांकि Harish Rawat ने कहा कि पार्टी जो भी निर्देश देगी वो उसे मानेंगे

(फोटो: PTI)

advertisement

पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में एक बार फिर उथल-पुथल के बीच राज्य के इंचार्ज हरीश रावत (Harish Rawat) ने जिम्मेदारी छोड़ने की इच्छा जताई है. रावत ने अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनावों (Uttarakhand Elections) का हवाला देते हुए पंजाब में कांग्रेस इंचार्ज के पद से मुक्त किए जाने की मांग की है.

हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड चुनावों पर ध्यान देने के लिए वो पंजाब इंचार्ज की भूमिका छोड़ना चाहते हैं. रावत ऐसे समय में जिम्मेदारी छोड़ना चाहते हैं जब पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के बीच फिर तनाव पैदा हो गया है.

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने 26 अगस्त को देहरादून में मीडिया से बातचीत में पद छोड़ने की इच्छा की पुष्टि की और साथ ही विधानसभा चुनावों को वजह भी बताया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हालांकि, रावत ने कहा कि पार्टी जो भी निर्देश देगी वो उसे मानेंगे. रावत ने कहा, "अगर पार्टी कहेगी कि पंजाब इंचार्ज बने रहो, तो मैं वही करूंगा."

2022 में पंजाब और उत्तराखंड दोनों राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं. कांग्रेस पंजाब में सत्ता अपने पास रखने के लिए लड़ेगी तो उत्तराखंड में वो सत्ताधारी बीजेपी को हराने की कोशिश में है.

हरीश रावत इस समय दिल्ली में कांग्रेस लीडरशिप से मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में कहा था कि पंजाब विधानसभा चुनाव अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के दो सलाहकारों के विवादित बयानों के बाद मुख्यमंत्री के साथ तनाव फिर बढ़ गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT