advertisement
जाट आरक्षण की मांग को लेकर शुरू होने वाला जाट आंदोलन 15 दिनों के लिए टल गया है. सरकार और जाट नेताओं के बीच बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया.
इस फैसले के बाद मेट्रो प्रशासन ने मध्य दिल्ली के 12 स्टेशन बंद करने का और दिल्ली से इतर एनसीआर के अन्य शहरों में मेट्रो परिचालन बंद करने के फैसले को वापस ले लिया है.
हालांकि सोमवार को एहतियात के तौर पर पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग स्टेशन से बाहर निकलने की सुविधा बंद रहेगी. इन स्टेशनों पर केवल प्रवेश की सुविधा मिलेगी.
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के परामर्श पर मेट्रो प्रशासन ने रविवार रात 11.30 बजे से NCR के शहर गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम से मेट्रो परिचालन बंद करने और रात 8 बजे से मध्य दिल्ली के 12 स्टेशन बंद करने का ऐलान किया था।
इससे पहले रविवार को आंदोलनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार के साथ बातचीत के बाद दिल्ली कूच को टालने का फैसला किया.
जाट नेता यशपाल मलिक, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के निमंत्रण पर उनसे मिले थे. दोनों नेताओं में मांगों को लेकर सहमति बनी है.
इसके बाद जाट समुदाय की तरफ से आंदोलन को टालने का फैसला लिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)