Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WWC में जिनका बल्ला बोला, वो हरमनप्रीत पंजाब पुलिस में बनेंगी DSP

WWC में जिनका बल्ला बोला, वो हरमनप्रीत पंजाब पुलिस में बनेंगी DSP

हरमनप्रीत कौर ने कहा पंजाब पुलिस में शामिल होकर बचपन का सपना पूरा होने जा रहा है

द क्विंट
भारत
Published:
हरमनप्रीत कौर को चेक सौंपते सीएम अमरिंदर सिंह
i
हरमनप्रीत कौर को चेक सौंपते सीएम अमरिंदर सिंह
(फोटोः Twitter)

advertisement

महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑल राउंडर हरमनप्रीत कौर को पंजाब की अमरिंदर सरकार ने पंजाब पुलिस में डिप्टी सुप्रिंडेंट ऑफ पुलिस की पोस्ट ऑफर की है. सरकार ने इस ऑफर पर हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि पंजाब पुलिस में डीएसपी बनकर उनका बचपन का सपना पूरा होने जा रहा है.

पंजाब सरकार ने आईसीसी महिला वर्ल्डकप में हरमनप्रीत कौर के बेहतरीन प्रदर्शन से खुश होकर पांच लाख रुपये का इनाम भी दिया है.

हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी महिला वर्ल्डकप में टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में विशेष भूमिका निभाई थी. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम 9 रन से हार गई थी. हरमनप्रीत सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की आतिशी पारी खेलकर सुर्खियों में आईं थीं.

हरमनप्रीत ने बढ़ाया पंजाब का मानः कैप्टन

बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरमनप्रीत कौर से मुलाकात की. इस दौरान सिंह ने कहा कि हरमनप्रीत कौर ने पंजाब का मान बढ़ाया है.

उन्होंने (हरमनप्रीत कौर) ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. उन्हीं की वजह से भारत फाइनल तक पहुंचा. हमें गर्व है कि वह पंजाब से हैं और अब वह पंजाब पुलिस में शामिल होकर हमेशा के लिए हमारे साथ जुड़ने जा रही हैं. वह हमेशा पंजाब का मान बढ़ाती रहेंगी. उन्हें पंजाब पुलिस में डीएसपी के पद पर नियुक्त किया जा रहा है.
<b>कैप्टन अमरिंदर सिंह, सीएम, पंजाब</b>

सच होने जा रहा है बचपन का सपनाः कौर

इस मौके पर हरमनप्रीत कौर ने भी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से हम महिला वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में हार गए. लेकिन हम आने वाले दिनों में अपना प्रदर्शन सुधारने की कोशिश करेंगे.

मैं पंजाब के मुख्यमंत्री से मिलने के बाद बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. पुलिस में जाना मेरा बचपन का सपना था, जोकि आज पूरा होने जा रहा है. मैं बहुत खुश हूं.
<b>हरमनप्रीत कौर, ऑलराउंडर, महिला क्रिकेट टीम</b>

28 साल की हरमनप्रीत कौर ने केहा कि वह कैप्टन अमरिंदर सिंह की मदद से लड़के-लड़कियों के लिए कई क्रिकेट एकेडमी खोलना चाहती हैं, जिससे वह उनके क्षमताओं को निखार सकें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस मौके पर पंजाब पुलिस के डीजीपी सुरेश अरोरा ने हरमनप्रीत कौर को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा. इस राशि की घोषणा सीएम अमरिंदर सिंह ने की थी. अरोरा ने कहा कि पंजाब पुलिस के लिए यह बहुत ही गौरव का क्षण है. मैं सरकार का आभारी हूं, जो उन्होंने हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस में डीएसपी की पोस्ट ऑफर की.

हरमनप्रीत कौर फिलहाल रेलवे में कार्यरत हैं.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT