Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुरमीत राम रहीम पर फैसले को लेकर हाई अलर्ट पर हरियाणा और पंजाब

गुरमीत राम रहीम पर फैसले को लेकर हाई अलर्ट पर हरियाणा और पंजाब

हरियाणा सरकार ने 24 और 25 अगस्त को सरकारी दफ्तर और स्कूल-कॉलेज बंद रखने के दिए आदेश

द क्विंट
भारत
Updated:
 बठिंडा में फ्लैग मार्च करता पुलिस प्रशासन
i
बठिंडा में फ्लैग मार्च करता पुलिस प्रशासन
(फोटोः PTI)

advertisement

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ दायर यौन उत्पीड़न के मामले में 25 अगस्त को आने वाले कोर्ट के फैसले से पहले हरियाणा और पंजाब हाई अलर्ट पर रखे गए हैं. राज्य सरकारों ने कहा है कि अगर कानून -व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने की जरूरत पड़ी तो वह सेना की भी मदद ले सकती हैं.

फैसले को देखते हुए कानून व्यवस्था बिगड़ने के अंदेशे के चलते हरियाणा सरकार ने 30 अगस्त तक सभी चिकित्सा और अर्द्धचिकित्सा कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. इतना ही माहौल बिगड़ने के डर से हरियाणा सरकार ने 24 और 25 अगस्त को राज्य के सभी दफ्तरों और स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है.

उधर, केंद्र सरकार ने भी पंजाब और हरियाणा सरकारों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को शुक्रवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश होने को कहा गया है.

पंचकुला में जुट रहे हैं डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के साथ अपनी एकजुटता दिखाने के लिए पंचकुला के सेक्टर 23 में स्थित पंथ के ''नाम चर्चा घर'' में पंथ के अनुमानित तौर पर 35,000 से ज्यादा अनुयायी पहुंच गए हैं. इसके अलावा अनुयायियों का लगातार आना जारी है.

पंचकुला में जुट रहे हैं सच्चा सौदा के अनुयायी(फोटोः PTI)

'नाम चर्चा घरों' में डेरा के अनुयायी पेट्रोल, लाठी और अन्य हथियारों से लैस होकर आ सकते हैं, ऐसी खबरों के बीच, पंजाब पुलिस ने अपने सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और अन्य शीर्ष पुलिस अधिकारियों से कहा है कि अगर कोर्ट का फैसला डेरा प्रमुख के खिलाफ आता है तो ऐसी स्थिति में वे इस बात पर नजर रखें कि अनुयायी उग्र न हो जाएं.

पंचकुला में प्रशासन मुस्तैद, स्कूल-कॉलेज बंद

पंचकूला में सीबीआई कोर्ट के फैसले को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी उपायुक्तों, उपमंडलीय अधिकारियों (नागरिक) और हरियाणा नागरिक सेवाओं के अन्य अफसरों को अगले आदेशों तक छुट्टी पर नहीं जाने के निर्देश दिये हैं. हरियाणा कर्मचारी विभाग की प्रवक्ता ने बताया कि जिन कर्मचारियों की छुट्टियां मंजूर हो गयी थीं वे रद्द हो गयी हैं.''

पंचकुला में सड़कों पर फ्लैग मार्च करते घुड़सवार पुलिस बल के जवान(फोटोः PTI)

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने भी 30 अगस्त तक सभी चिकित्सा और अर्द्धचिकित्सा कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. पंचकुला की उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने बताया कि एहतियाती तौर पर, सरकार ने 24 और 25 अगस्त को पंचकुला जिले में स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए पैरा मिलिट्री भी तैनात

बठिंडा में फ्लैग मार्च करते पैरामिलिट्री फोर्स के जवान(फोटोः PTI)

पंचकुला के जिला अदालत परिसर की ओर जाने वाली सड़कों के पास भारी संख्या में पुलिस और अद्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है, जहां वकीलों ने आज बुधवार से तीन दिन के लिए अपना काम निलंबित कर दिया है ताकि अदालत आने वाले लोगों को असुविधा नहीं हो.

हिसार में संभावित खतरे को लेकर प्रशासन मुस्तैद

हिसार में फ्लैग मार्च करते पुलिस बल के जवान(फोटोः PTI)

चंडीगढ़ में शांति बनाए रखने को पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

चंडीगढ़ में भी एहितयात के तौर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है(फोटोः PTI)

प्रशासन और पुलिस कानून एवं व्यवस्था बनी रहे यह सुनिश्चित करने के लिए नजर रख रहे है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Aug 2017,11:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT