advertisement
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ दायर यौन उत्पीड़न के मामले में 25 अगस्त को आने वाले कोर्ट के फैसले से पहले हरियाणा और पंजाब हाई अलर्ट पर रखे गए हैं. राज्य सरकारों ने कहा है कि अगर कानून -व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने की जरूरत पड़ी तो वह सेना की भी मदद ले सकती हैं.
फैसले को देखते हुए कानून व्यवस्था बिगड़ने के अंदेशे के चलते हरियाणा सरकार ने 30 अगस्त तक सभी चिकित्सा और अर्द्धचिकित्सा कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. इतना ही माहौल बिगड़ने के डर से हरियाणा सरकार ने 24 और 25 अगस्त को राज्य के सभी दफ्तरों और स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है.
उधर, केंद्र सरकार ने भी पंजाब और हरियाणा सरकारों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को शुक्रवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश होने को कहा गया है.
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के साथ अपनी एकजुटता दिखाने के लिए पंचकुला के सेक्टर 23 में स्थित पंथ के ''नाम चर्चा घर'' में पंथ के अनुमानित तौर पर 35,000 से ज्यादा अनुयायी पहुंच गए हैं. इसके अलावा अनुयायियों का लगातार आना जारी है.
'नाम चर्चा घरों' में डेरा के अनुयायी पेट्रोल, लाठी और अन्य हथियारों से लैस होकर आ सकते हैं, ऐसी खबरों के बीच, पंजाब पुलिस ने अपने सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और अन्य शीर्ष पुलिस अधिकारियों से कहा है कि अगर कोर्ट का फैसला डेरा प्रमुख के खिलाफ आता है तो ऐसी स्थिति में वे इस बात पर नजर रखें कि अनुयायी उग्र न हो जाएं.
पंचकूला में सीबीआई कोर्ट के फैसले को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी उपायुक्तों, उपमंडलीय अधिकारियों (नागरिक) और हरियाणा नागरिक सेवाओं के अन्य अफसरों को अगले आदेशों तक छुट्टी पर नहीं जाने के निर्देश दिये हैं. हरियाणा कर्मचारी विभाग की प्रवक्ता ने बताया कि जिन कर्मचारियों की छुट्टियां मंजूर हो गयी थीं वे रद्द हो गयी हैं.''
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने भी 30 अगस्त तक सभी चिकित्सा और अर्द्धचिकित्सा कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. पंचकुला की उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने बताया कि एहतियाती तौर पर, सरकार ने 24 और 25 अगस्त को पंचकुला जिले में स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है.
पंचकुला के जिला अदालत परिसर की ओर जाने वाली सड़कों के पास भारी संख्या में पुलिस और अद्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है, जहां वकीलों ने आज बुधवार से तीन दिन के लिए अपना काम निलंबित कर दिया है ताकि अदालत आने वाले लोगों को असुविधा नहीं हो.
प्रशासन और पुलिस कानून एवं व्यवस्था बनी रहे यह सुनिश्चित करने के लिए नजर रख रहे है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)