advertisement
हरियाणा सरकार ने राज्य के लोगों को आरक्षण देने के लिए एक बड़ा फैसला किया है. हरियाणा विधानसभा में राज्य के लोगों को प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण देने का बिल पास हो चुका है. प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को 50 हजार से नीचे की नौकरियों के लिए 75% जगह राज्य के लोगों के लिए आरक्षित रखनी होंगीं.
हालांकि इसमें कुछ छूट का प्रावधान भी दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि अगर राज्य से कंपनी को नौकरी के लिए उचित उम्मीदवार नहीं मिलते हैं तो आरक्षण के इस दायरे में छूट दी जा सकती है. यानी कंपनी किसी बाहरी को भी हायर कर सकती है.
इस बड़े फैसले को लेकर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्विटर पर कहा कि हमने अपना वादा पूरा किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी ने वादा किया था कि वो प्राइवेट नौकरियों में लोकल युवाओं को आरक्षण देंगे. जिसके बाद चौटाला ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई और डिप्टी सीएम बने. चौटाला हरियाणा के श्रम मंत्री भी हैं, इसीलिए उन्होंने विधानसभा में ये बिल पेश किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)