advertisement
करणी सेना अध्यक्ष और हरियाणा बीजेपी प्रवक्ता सूरज पाल अम्मू (surajpal ammu) ने बीते दिनों इंद्री में कथित तौर पर लिंचिंग का समर्थन करने वाले के समर्थन में बातें कहीं थीं. अब उन्होंने फिर से कई सारी भड़काऊ बातें कही हैं.
1 महीने से भी कम समय में सूरजपाल अम्मू का यह दूसरा संप्रदायिक बयान है जो अब वायरल हो रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 4 जुलाई को गुरुग्राम के पटौदी जिले में एक महापंचायत को संबोधित करते हुए सूरजपाल अम्मू ने कहा-
आगे सूरज पाल अमू ने 1947 के विभाजन का जिक्र करते हुए कहा कि 'देश के विभाजन के समय हमने 10 लाख लोगों के शव देखे और हम उन्हें घर और दुकान दे रहे हैं. पटौदी में उनके पार्क बन रहे हैं. उनके पार्क के पत्थरों को उखाड़ फेंको. कौन-कौन यहां पर पत्थर को उखाड़ने के लिए तैयार है?'
आगे उन्होंने भगत सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि दुश्मनों के सामने झुकने से बेहतर मरना होता है.
सूरज पाल ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी की तरफ इशारा करते हुए अंतर धार्मिक विवाह को गलत बताया. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सूरज पाल अम्मू ने आयोजित सभा में कहा "यह लव जिहाद शर्मिला टैगोर के समय से हो रहा है, इसका बीज पटौदी ने ही बोया था. पटौदी के लोग, केवल तुम ही इसे काटोगे. उनका स्वागत करना बंद करो."
इसके साथ ही ट्विटर पर महापंचायत की एक तस्वीर के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्री कार्यालय आरएसएस और भाजपा को टैग करते हुए सूरज पाल में ट्वीट किया-
सूरज पाल के इस ट्वीट पर ट्विटर पर कई लोगों ने आपत्ति जताई.
सूरज पाल के बयानों पर बीजेपी के स्टैंड के बारे में पूछे जाने पर हरियाणा के एक शीर्ष भाजपा नेता ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उनकी यह टिप्पणी या व्यक्तिगत है और पार्टी का इससे कोई लेना देना नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)