Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बच्ची को नाले में फेंकती महिला CCTV में कैद,आवारा कुत्तों ने बचाया

बच्ची को नाले में फेंकती महिला CCTV में कैद,आवारा कुत्तों ने बचाया

स्थानीय लोगों ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
नवजात बच्ची को प्लास्टिक में बांधकर नाले में फेंका
i
नवजात बच्ची को प्लास्टिक में बांधकर नाले में फेंका
(फोटोः ANI)

advertisement

अपने असमान लिंगानुपात के लिए बदनाम राज्य हरियाणा में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने प्लास्टिक में लिपटी एक नवजात बच्ची को कैथल शहर के पास के नाले में फेंक दिया. ये पूरा मामला पास ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.

बच्ची को नाले में फेंकने के बाद महिला मौके से चली गई. लेकिन इस बीच आवारा कुत्तों के झुंड ने नाले में बहती बच्ची को बाहर निकाला और भौंकना शुरू कर दिया. वहां से गुजर रहे सतर्क राहगीरों ने बच्ची को देख पुलिस को सूचना दी.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि एक महिला ने बच्ची को नाले में फेंक दिया, जिसके बाद कुत्तों के झुंड ने बच्ची को वहां से निकाला. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार की सुबह चार बजे की है.

महिला ने सुबह 4.18 बजे बच्ची को नाले में फेंका और 4 बजकर 27 मिनट पर कुछ दूरी पर घूम रहा कुत्ता प्लास्टिक की पन्नी में बंधी बच्ची को खींचकर नाले से बाहर गली में ले आया.

सबसे पहले नवजात बच्ची को घटनास्थल के पास ही रहने वाले मुखत्यार ने देखा. उन्होंने बताया, "मैं भौंकने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकला. देखा कि कुत्ता पॉलीथिन के पास खड़ा है. बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. मैंने फौरन पड़ोसियों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी. पॉलीथिन से नवजात बच्ची मिली, जिसे पुलिस ने सिविल अस्पताल पहुंचाया."

अस्पताल में कराया गया भर्ती

शहर के सिविल अस्पताल में नवजात बच्ची का इलाज चल रहा है. सिविल अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि बच्ची का वजन 1,100 ग्राम से भी कम है और उसकी हालत फिलहाल गंभीर है.

वहीं, बच्ची को नाले में फेंकने वाली एक अज्ञात महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम उस महिला को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. उस पर भारतीय दंड संहिता के तहत कई धाराएं लगीं हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT