Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दुष्यंत के पिता जेल से आए बाहर,शपथ  ग्रहण समारोह में हो सकते शामिल

दुष्यंत के पिता जेल से आए बाहर,शपथ  ग्रहण समारोह में हो सकते शामिल

अजय चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी करार दिए गए हैं और तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला आज डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. ऐसे में बेटे की ताजपोशी से पहले पिता को जेल से छुट्टी मिल गई है. तिहाड़ जेल में बंद अजय चौटाला को 14 दिनों के लिए जेल प्रशासन ने फरलो दी है.

रविवार सुबह वो जेल से बाहर आते ही बेटे दुष्यंत की तारीफ करते दिखे. उन्होंने कहा, "दुष्यंत ने सिर्फ 11 महीनों में ही संगठन को बनाया है."

बता दें कि अजय चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी करार दिए गए हैं और तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं.

बताया जा रहा है कि अजय चौटाला आज अपने पुत्र दुष्यंत चौटाला के उपमुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते है.

एक तरफ बेटे ने बीजेपी से मिलाया हाथ, दूसरी तरफ पिता जेल से बाहर

बता दें कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी ने साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है. शुक्रवार को देर शाम दोनों पार्टियों ने गठबंधन का ऐलान किया और शनिवार सुबह दुष्यंत चौटाला के पिता को तिहाड़ जेल से 2 हफ्ते की फरलो मंजूर हो गई, जिस वजह से रविवार सुबह अजय चौटाला जेल से बाहर आ गए.

बता दें कि छुट्टी कैदी को उसके व्यवहार के मुताबिक मिलती है. इसके तहत कैदी को साल में कुछ हफ्ते परिवार के साथ बिताने को दिए जाते हैं.

भर्ती घोटाले में हुई 10 साल की जेल

अजय चौटाला और उनके पिता ओम प्रकाश चौटाला को 2013 में दिल्ली की अदालत ने हरियाणा में शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में दोषी पाया था और 10 साल की सजा सुनाई थी.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय पर 1999-2000 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान 3 हजार से ज्यादा जूनियर बेसिक शिक्षकों की भर्ती में घोटाले का आरोप लगा था.

दुष्यंत चौटाला होंगे डिप्टी CM

इससे पहले 24 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद 10 सीट जीतकर किंगमेकर की भूमिका में उभरे दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी शुक्रवार 25 अक्टूबर को बीजेपी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया था.

इसके बाद दोबारा राज्य के मुख्यमंत्री बन रहे मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को दुष्यंत को उप मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Oct 2019,09:29 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT