Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Haryana : कुरुक्षेत्र में मिर्ची होटल के पास मिला RDX, एक आरोपी गिरफ्तार

Haryana : कुरुक्षेत्र में मिर्ची होटल के पास मिला RDX, एक आरोपी गिरफ्तार

ये पाउडर विस्फोटक था. इसके अलावा स्विच,टाइमर, बैटरी और डेटोनेटर जब्त किया गया है- पुलिस

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Haryana : कुरुक्षेत्र में मिर्ची होटल के पास मिला विस्फोटक RDX,एक आरोपी गिरफ्तार</p></div>
i

Haryana : कुरुक्षेत्र में मिर्ची होटल के पास मिला विस्फोटक RDX,एक आरोपी गिरफ्तार

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

हरियाणा के कुरुक्षेत्र(Kurukshetra) में उस समय अचानक सनसनी फैल गई. जब यहां मिर्ची होटल के पास विस्फोटक RDX मिला. इसका पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. आसपास का पूरा इलाका सील कर दिया गया. विस्फोटक की जांच के लिए टीमें मौके पर बुलाई गई. जिसके बाद अंबाला से आई टीम ने RDX को डिफ्यूज कर दिया.

स्पेशल टास्क फोर्स (STF), पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने इलाके की छानबीन की. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. पुलिस आसपास के इलाकों में संदिग्धों की पहचान के लिए CCTV खंगाल रही है. पूरे मामले को स्वतंत्रता दिवस और आतंकी कनेक्शन से जोड़कर देखा जा रहा है.

सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप

विस्फोटक मिलने की सूचना से हरियाणा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है. कुरूक्षेत्र के शाहाबाद में कई थानों की पुलिस बुलाकर जांच की जा रही है. इसके अलावा अंबाला से बम निरोधक दस्ता बुलाकर जांच कराई जा रही है. पुलिस ने इलाके में ट्रैफिक को भी काफी देर तक रोके रखा. पुलिस का कहना है कि करीब डेढ़ किलो RDX मिला है. डॉग स्क्वायड के जरिए आसपास के इलाकों में संदिग्धों की पड़ताल की गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

करनाल में मिला था RDX

इससे पहले करनाल से RDX मिल चुका है. मई महीने में पुलिस ने इनोवा गाड़ी से यह बरामदगी की थी. जांच में पता चला की बब्बर खालसा के आंतकियों ने यह RDX सप्लाई किया था. पाकिस्तान बैठे पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर आतंकी हरविंदर रिंदा ने यह विस्फोटक और हथियार भेजे थे. इस मामले में गिरफ्तार गुरप्रीत सिंह, अमनदीप, भूपेंद्र और परमिंदर थे जो पंजाब के फिरोजपुर और लुधियाना के रहने वाले थे.

विस्फोटक के साथ लगा था टाइमर

इस मामले में शाहबाद के एडिशनल एसपी करण गोयल ने बताया कि, एसटीएफ की टीम के द्वारा शाहबाद अंबाला हाईवे पर मिर्ची होटल के पास में एक पेड़ के नीचे लिफाफे में आरडीएक्स बरामद हुआ है. इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है,जो तरनतारन जिले का रहने वाला है. एसटीएफ की टीम ने इसे पकड़कर शाहबाद पुलिस के हवाले किया है. इस मामले में जांच जारी है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

उन्होंने आगे बताया कि यह एक आईईडी थी,जिसमें एक पाउडर विस्फोटक है. इसके अलावा स्विच,टाइमर, बैटरी और डेटोनेटर जब्त किया गया है, और इसे डिफ्यूज कर दिया गया है. उन्होंने बताया है कि अगर इस घटना का अन्य राज्यों से कोई लिंक जुड़ता है,तो वहां पर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

इनपुट- नरेश मजोका

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT