advertisement
हरियाणा में जाट आरक्षण की मांग और इसके विरोध में होने वाली रैलियों को लेकर खट्टर सरकार चौकन्नी है. प्रदेश के 13 जिलों में मोबाइल की इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है.
आरक्षण के समर्थन में जाटों की दो रैलियां होंगी, जबकि आरक्षण का विरोध कर रहे बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी ने जींद में समानता महा सम्मेलन की घोषणा की है. ऑल इंडिया जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने उसी दिन रोहतक जिले के जस्सिया में रैली के आयोजन की घोषणा की है.
सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, जींद, हांसी, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, करनाल, पानीपत, कैथल, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, भिवानी और चरखी दादरी जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्कों पर मौजूद मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. ये सेवाएं 26 नवंबर की आधी रात तक बंद रहेंगी.
हरियाणा के अवर मुख्य गृह सचिव एसएस प्रसाद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के जिलों के अधिकार क्षेत्र में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी बाधा से बचने के लिए यह इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.
(इनपुट भाषा से )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)