advertisement
बलात्कार मामले में दोषी जेल में कैद गुरमीत राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय से हरियाणा पुलिस ने हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है. डेरे से इतने हथियार बरामद होने से पुलिस हैरान है. बरामद किए गए हथियारों को पुलिस ने सिरसा के सदर थाने में रखा गया है.
पुलिस डेरे से बरामद किए गए हथियारों की डिटेल खंगाल रही है. साथ ही उस सवाल का जवाब भी तलाशने में जुटी है कि बाबा के आश्रम में इतनी बड़ी संख्या में हथियार क्यों जुटाए गए थे.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि पंजाब - हरियाणा हाई कोर्ट डेरा सच्चा सौदा मुद्दे की निगरानी कर रहा है और सिरसा स्थित मुख्यालय में प्रशासन तभी घुसेगा जब अदालत इसके लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करेगी.
यह पूछे जाने पर कि प्रशासन डेरा के मुख्यालय में प्रवेश करने से क्यों हिचकिचा रहा है तो करनाल में मुख्यमंत्री ने कहा, ''पंजाब - हरियाणा हाई कोर्ट पूरे मुद्दे की निगरानी कर रहा है. हमने न्यायिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने की मांग की है और अदालत के निर्देशों का पालन करेंगे.'' खट्टर ने कहा कि सुरक्षा बल वहां घुसने का निर्णय नहीं कर सकते.
मुख्यमंत्री ने कहा, ''वे (सुरक्षाबल) खुद ही नहीं घुस सकते. पूरे चीज की निगरानी अदालत कर रही है...हम नहीं चाहते कि कल कोई हम पर उंगली उठाए कि हमने उन्हें कैसे अनुमति दी, सुरक्षा बलों को डेरा मुख्यालय में प्रवेश करने की.''
बता दें कि बीते 25 अगस्त को पंचकुला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने बलात्कार के मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया था. 27 अगस्त को बाबा को रेप के दो मामलों में दस-दस साल की सजा सुनायी गई. हरियाणा में बाबा की गिरफ्तारी के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी और सरकार को सेना बुलानी पड़ी थी.
फिलहाल, गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में अपनी सजा काट रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)