advertisement
हरियाणा में बीजेपी की सहयोगी पार्टी के विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने किसानों को अपशब्द कहने के बाद अब माफी मांगी है. लेकिन राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों का उनके खिलाफ प्रदर्शन अब तक जारी है. क्योंकि उनका कहना है कि प्रदर्शनकारी किसानों को अब तक पुलिस ने रिहा नहीं किया है. हरियाणा के टोहाना इलाके से विधायक देवेंद्र बबली के काफिले पर 1 जून को हमला हुआ था, जिसके बाद विधायक ने किसानों के खिलाफ केस दर्ज कराया और उन्हें अपशब्द भी कहे.
हरियाणा, पंजाब और यूपी के हजारों किसान पिछले 6 महीने से कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. लेकिन 1 जून को टोहाना के नजदीक किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच जब विधायक देवेंद्र सिंह बबली की कार गुजरी तो किसी ने उन पर हमला कर दिया. जिसमें उनके निजी सचिव घायल हो गए. विधायक साहब ने किसानों पर खूब गुस्सा उतारा और कई अपशब्द तक कह डाले. साथ ही पुलिस ने भी इस मामले को लेकर कई किसानों को गिरफ्तार कर लिया.
लेकिन किसानों के लिए अपशब्द बोलने और जेजेपी विधायक के खिलाफ विरोध बढ़ने के बाद उन्होंने अब अपने शब्दों के लिए किसानों से माफी मांगी है. जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली का कहना है कि,
इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत समेत कई किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि विधायक ने अपने शब्दों को लेकर माफी मांग ली है, लेकिन पुलिस ने अब तक किसानों को रिहा नहीं किया है. टिकैत ने कहा कि जब तक पुलिस दोनों किसानों को रिहा नहीं करती है, प्रदर्शन चलता रहेगा. या तो पुलिस किसानों को रिहा कर दे, या फिर हमें भी गिरफ्तार करे.
बता दें कि विधायक देवेंद्र बबली जिस पार्टी जेजेपी से आते हैं, उसका सबसे बड़ा वोट शेयर किसान ही हैं. पिछले विधानसभा चुनावों में जेजेपी ने किसानों के वोट से ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी. लेकिन किसान आंदोलन को लेकर जेजेपी का रुख न्यूट्रल रहा है, जिसके बाद किसान पार्टी से खासे नाराज हैं. साथ ही विधायकों और नेताओं का विरोध कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)