Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किसानों पर लाठीचार्ज की तुलना जनरल डायर से, क्या बोले टिकैत, योगेंद्र, कांग्रेस

किसानों पर लाठीचार्ज की तुलना जनरल डायर से, क्या बोले टिकैत, योगेंद्र, कांग्रेस

हरियाणा के करनाल में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज का किया.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज</p></div>
i

करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

हरियाणा के करनाल में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों (Farmers Protests) पर पुलिस ने लाठीचार्ज का किया. करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) और बीजेपी के तमाम विधायकों और सांसदों की एक बैठक थी, जिसके मद्देनजर किसान प्रदर्शन कर रहे थे. खून से लथपथ किसानों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें SDM पुलिसकर्मियों को ये आदेश दे रहे हैं कि "यहां से कोई भी गुजरे तो उसका सिर फूटा होना चाहिए."

"SDM को बर्खास्त करने की मांग"

किसान नेता योगेंद्र यादव ने घायल किसानों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने करनाल के घरौंदा में किसानों पर लाठीचार्ज किया. उन्होंने लिखा, "ये हरियाणा पुलिस का असली चेहरा है."

योगेंद्र यादव ने इस मामले पर एक बयान जारी कर कहा, "जब डरी हुई सरकार पुलिस को आगे करती है तो ये होता है. मैं उन किसानों को सलाम करता हूं जिन्होंने तमाम चीजों का मुकाबला करते हुए उसके सामने खड़े रहे."

यादव ने एसडीएम के खिलाफ बर्खास्त कर कानूनी अपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

"जनरल डायर की याद दिला दी"

"आज बीजेपी-जेजेपी की ‘कायर सरकार’ ने करनाल में अन्नदाता किसान पर बेरहमी और बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज कर एक बार फिर ‘‘जनरल डायर’’ की याद दिला दी. शांतिप्रिय तरीके से विरोध कर रहे किसानों को जानवरों की तरह दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. दर्जनों लहुलुहान हो गए और सैकड़ों को चोटें आईं. एक बार फिर यह साबित हो गया कि अन्नदाता किसान के असली ‘दुश-मन’ हैं - दुष्यंत चौटाला और मनोहर लाल खट्टर.बीजेपी-जेजेपी सरकार ने मिलकर पिछले नौ महीनों से किसानों के हिस्से में लाठीचार्ज, पानी की बौछारें, आंसू गैस के गोले तथा कीलें व नश्तरों की प्रताड़ना लिख दी है."
रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस प्रवक्ता
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"क्रूरता की हदें पार कर चुकी है सरकार"

कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एसडीएम का वीडियो पोस्ट कर लिखा, "करनाल में ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस को सीधे आदेश दिए थे कि जो भी यहां से गुजरे, उसका सिर फोड़ देना है. नतीजा कि अनेक किसानों को गंभीर चोटें आईं. BJP-JJP सरकार क्रूरता की सारी हदें पार कर चुकी हैं. क्या ऐसा बर्ताव कोई सरकार अपने ही देशवासियों से कर सकती है?

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने करनाल लाठीचार्ज के खिलाफ हरियाणा के सभी रास्तों को जाम करने का आह्वाहन किया. उन्होंने कहा कि पांच बजे तक राज्य के सभी हाईवे शांतिपूर्ण तरीके से जाम रहेंगे.

उन्होंने का कि सरकार का टारगेट है कि 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत है और ये चाहते हैं कि हरियाणा के लोग महापंचायत में न जा पाएं.

वरुण गांधी ने भी की हमले की निंदा

पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने SDM का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मैं उम्मीद करता हूं कि ये वीडियो एडिट किया हुआ है, और डीएम ने ऐसा नहीं कहा... नहीं तो, लोकतांत्रिक भारत में अपने नागरिकों के साथ ऐसा करना अस्वीकार्य है."

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने भी किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि "किसानों पर इस तरह की बर्बरता से हमला करना मोदी सरकार की संवेदनहीनता का प्रतीक है."

दिल्ली के उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने घायल किसानों की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "बताइये तालिबानियों से तो मोदी सरकार छुप छुप कर बात करने जाती है, और अपने ही देश के किसानों को डंडे मार कर सर फाड़ देती है. ऐसी घटिया सरकार कहाँ देखने को मिलेगा?"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Aug 2021,06:33 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT