advertisement
हरियाणा के करनाल में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों (Farmers Protests) पर पुलिस ने लाठीचार्ज का किया. करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) और बीजेपी के तमाम विधायकों और सांसदों की एक बैठक थी, जिसके मद्देनजर किसान प्रदर्शन कर रहे थे. खून से लथपथ किसानों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें SDM पुलिसकर्मियों को ये आदेश दे रहे हैं कि "यहां से कोई भी गुजरे तो उसका सिर फूटा होना चाहिए."
किसान नेता योगेंद्र यादव ने घायल किसानों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने करनाल के घरौंदा में किसानों पर लाठीचार्ज किया. उन्होंने लिखा, "ये हरियाणा पुलिस का असली चेहरा है."
यादव ने एसडीएम के खिलाफ बर्खास्त कर कानूनी अपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एसडीएम का वीडियो पोस्ट कर लिखा, "करनाल में ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस को सीधे आदेश दिए थे कि जो भी यहां से गुजरे, उसका सिर फोड़ देना है. नतीजा कि अनेक किसानों को गंभीर चोटें आईं. BJP-JJP सरकार क्रूरता की सारी हदें पार कर चुकी हैं. क्या ऐसा बर्ताव कोई सरकार अपने ही देशवासियों से कर सकती है?
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने करनाल लाठीचार्ज के खिलाफ हरियाणा के सभी रास्तों को जाम करने का आह्वाहन किया. उन्होंने कहा कि पांच बजे तक राज्य के सभी हाईवे शांतिपूर्ण तरीके से जाम रहेंगे.
उन्होंने का कि सरकार का टारगेट है कि 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत है और ये चाहते हैं कि हरियाणा के लोग महापंचायत में न जा पाएं.
पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने SDM का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मैं उम्मीद करता हूं कि ये वीडियो एडिट किया हुआ है, और डीएम ने ऐसा नहीं कहा... नहीं तो, लोकतांत्रिक भारत में अपने नागरिकों के साथ ऐसा करना अस्वीकार्य है."
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने भी किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि "किसानों पर इस तरह की बर्बरता से हमला करना मोदी सरकार की संवेदनहीनता का प्रतीक है."
दिल्ली के उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने घायल किसानों की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "बताइये तालिबानियों से तो मोदी सरकार छुप छुप कर बात करने जाती है, और अपने ही देश के किसानों को डंडे मार कर सर फाड़ देती है. ऐसी घटिया सरकार कहाँ देखने को मिलेगा?"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)